विदेश में देश का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, राहुल गांधी माफी मांगो और वी वांटजेपीसी. ये दो ऐसे नारे थे जिनसे आज बजट सत्र के दूसरे चरण के तीसरे दिन की शुरुआतहुई. बीजेपी वाले लोग राहुल के बयान पर माफी की मांग कर रहे थे तो विपक्षी सांसदअडानी के मुद्दे पर जेपीसी की मांग पर अड़े रहे. और दोनों ही तरह के सांसदों में जोएक समानता थी वो थी यही हंगामा करने की जिद… तो इसी हंगामे भरी संसद की आज की सारीजानकारी हम आपको देंगे.