सोशल लिस्ट में आज- बांग्लादेश में प्रधानमंत्री ने छोड़ा देश, बवाल हुआ जिसके बाद शेख हसीना ने छोड़दिया देश और उनके घर में घुसे प्रदर्शनकारी. इन सबसे पाकिस्तान के यूजर्स बेहद खुशनज़र आए और साथ ही हम बात करेंगे कि आज स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट पर लोगों नेअपना दुःख कम करने के लिए बनाए मीम्स. इंस्टाग्राम पर के एक यूज़र ने तीन रील्स वायरल हुईं, इन रील्स ने के बेहद ज़रूरीपरिवर्तन किया और पिक ऑफ़ दा डे में मिलाएंगे एक लाइफस्टाइल व्लॉगर से जिनकाकॉन्टेंट हमें पहाड़ों के पास ले जाएगा.