माफिया से पॉलिटिशियन बने अतीक अहमद (atiq ahmed) और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल कोगोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने से ठीक पहले अशरफ ने कहा था, ‘मेन बात ये हैकि गुड्डू मुस्लिम..’. अशरफ ने बस इतना ही कहा था कि उस पर गोली चल गई. अब कयासलगाए जा रहा है कि अशरफ अगर अपनी बात पूरी कर लेता तो कई मामलों के राज खुल सकतेथे.