हाल ही में जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक रैली में कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसा. उन्होंने जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छीनने के फैसले की आलोचना की और इसे भारत के इतिहास में पहला कदम बताया. राहुल गांधी ने उपराज्यपाल पर भी निशाना साधा और उन्हें क्षेत्र का "राजा" बताया और वादा किया कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करना कांग्रेस पार्टी की पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद ही चुनाव कराने के महत्व पर जोर दिया और भाजपा पर ऐसा नहीं चाहने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने बेरोजगारी और पीएम मोदी की नीतियों जैसे मुद्दों पर भी बात की. अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.