The Lallantop
Advertisement

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने जब पैर छुए तो PM मोदी ने क्या किया?

पहले तो PM मोदी ने रोका, फिर...

Advertisement
Papua New Guinea PM touched PM Modi feet
पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पीएम मोदी के सम्मान में उनके पैर छूए. (फोटो: ट्विटर)
21 मई 2023 (Updated: 21 मई 2023, 19:27 IST)
Updated: 21 मई 2023 19:27 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पापुआ न्यू गिनी पहुंचते ही एक वीडियो सामने आया, जो अब सोशल मीडिया पर छा गया है. वीडियो पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में उतरते ही PM मोदी के हुए स्वागत का है. इस दौरान पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पीएम मोदी (PM Modi) के सम्मान में उनके पैर छूए. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी में ये पहली यात्रा है. 

21 मई को जब पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, तब उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान पापुआ न्यू गिनी के PM जेम्स मारापे PM मोदी के गले. दोनों ने हाथ मिलाया, फिर PM जेम्स मारापे PM मोदी के पैर छूने के लिए नीचे झुकने लगे.

फिर PM मोदी ने क्या किया?

जब PM जेम्स मारापे पैर छूने के लिए नीचे झुक रहे थे, तब PM मोदी ने उन्हें रोकने की कोशिश की. फिर मारेप की पीठ थपाथपा कर उन्हें गले लगा लिया. इसके बाद फिर दोनों ने हाथ मिलाया. दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई और मारापे ने फिर थोड़ा झुककर PM मोदी के प्रति सम्मान जताया.

पापुआ गिनी पहुंचे PM मोदी ने ट्वीट कर PM जेम्स मारापे का आभार जताते हुए ट्वीट किया,

"पापुआ न्यू गिनी पहुंच गया हूं. मेरा स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे पीएम जेम्स मारापे का आभारी हूं. उनके इस खास भाव को मैं हमेशा याद रखूंगा. मैं अपनी यात्रा के दौरान इस महान देश के साथ भारत के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हूं."

PM मोदी पापुआ न्यू गिनी फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड कॉर्पोरेशन (FIPIC) समिट में हिस्सा लेंगे. इस मीटिंग में 14 देशों के नेता शामिल होंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि ये FIPIC समिट 22 मई की सुबह होगी. PM मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं और पापुआ न्यू गिनी उनकी यात्रा का दूसरा पड़ाव है. PM मोदी जापान में हुए G-7 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं. पापुआ न्यू गिनी के दौरे के बाद PM मोदी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.

वीडियो: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर PM मोदी ने ट्वीट कर क्या कह दिया

thumbnail

Advertisement

Advertisement