विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक घटना साझा की. घटना अफगानिस्तान से आए भारतीयोंके रेस्क्यू मिशन की है. अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान जयशंकर नेकहा, 'आधी रात हो चुकी थी. लेकिन नो कॉलर आईडी पर भी कोई मुझे कॉल करने की कोशिश कररहा है. इस बार प्रधानमंत्री थे, वह मान रहे थे कि मैं उन्हें पहचान लूंगा तो उनकापहला सवाल था, उठो? देखिए वीडियो.