अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले आरोपियों में एक आरोपी सनी जो कि हमीरपुर का रहनेवाला है. सनी कई अन्य मामलों में भी आरोपी बनाया जा चुका है. सनी को लेकर जब आसपासके लोगों से पूछा गया तो सुनिए उन्होनें क्या बताया.