The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Whale swallows man with boat k...

व्हेल ने नाव समेत शख्स को निगल लिया, लेकिन शख्स जिंदा बाहर निकल आया, वीडियो वायरल

चिली के पैटागोनिया के पास समुद्र में नाव चला रहे एक शख्स को एक बड़ी व्हेल ने नाव सहित निगल लिया. वीडियो में दिख रहा है कि एक विशाल व्हेल एड्रियास की नाव के नीचे आ जाती है. और नाव सहित उसे निगल लेती है. देखिए वीडियो.

Advertisement
Whale swallows man with boat in Chile video goes viral
व्हेल ने शख्स को निगल लिया. (फोटो-Open Source Intel, एक्स)
pic
रितिका
14 फ़रवरी 2025 (Published: 12:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चिली के पैटागोनिया के पास समुद्र में नाव चला रहे एक शख्स को एक बड़ी व्हेल ने नाव सहित निगल लिया. और फिर उसे कुछ ही सेकंड में छोड़ भी दिया. ये मंजर शख्स के पिता ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. वे कुछ ही मीटर की दूरी पर दूसरी नाव पर थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 8 फरवरी की है. उस समय एड्रियास सिमंकास कयाकिंग (एक नाव) कर रहे थे. तभी एक विशाल व्हेल एड्रियास की नाव के नीचे आ जाती है. और नाव सहित उसे निगल लेती है. लेकिन तुरंत उसे छोड़ भी देती है. इस दौरान एड्रियास के पिता डेल कुछ ही दूरी पर मौजूद थे. उन्होंने ये पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड कर ली.

वीडियो में डेल की आवाज भी सुनाई दे रही है. व्हेल के मुंह से निकलने के बाद वे अपने बेटे से कह रहे हैं, "शांत रहो. शांत रहो. कुछ नहीं होगा." वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि व्हेल के छोड़ने के बाद एड्रियास अपनी कयाक के सहारे समुद्र में तैरता रहता है. और फिर उसके पिता अपनी नाव लेकर उसके पास पहुंचते हैं.

AP के साथ बातचीत में एड्रियास ने बताया, 

"मुझे लगा कि मैं मर गया हूं. मुझे लगा कि इसने मुझे खा लिया है. और मैं कुछ नहीं कर सकता था. लेकिन जब मैं बाहर आया तो मैं तैरने लगा. मैं बहुत डर गया था. मुझे लगा कि ये मेरे पिता को भी कुछ कर सकती है. मुझे लगा हम समय पर किनारे नहीं पहुंच पाएंगे."

रिपोर्ट के मुताबिक, डेल के अपने बेटे एड्रियास के पास पहुंचने के बाद दोनों किनारे पर सही सलामत पहुंच जाते हैं. उन्हें कोई चोट नहीं आई. AP के मुताबिक, ये घटना चिली के पेटागोनिया में मैगलन स्ट्रेट की है, जो एक प्रमुख टूरिस्ट अट्रैक्शन है. लेकिन चिली के पानी में व्हेल का इंसानों पर हमला करना बहुत रेयर है. 

वीडियो: तारीख: क्या थी मराठा नेवी जिसकी वजह से समुद्र में मराठा इतने शक्तिशाली हुए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement