The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • west Bengal BJP leader saumitr...

पत्नी ने TMC जॉइन की, बीजेपी सांसद ने तलाक की धमकी दे दी

बंगाल का महासंग्राम

Advertisement
Img The Lallantop
बंगाल बीजेपी के नेता सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान ने टीएमसी जॉइन कर ली. अब खबरें आ रही हैं कि सौमित्र ने पत्नी के तलाक देने की बात कही है.
pic
अमित
21 दिसंबर 2020 (Updated: 21 दिसंबर 2020, 12:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बंगाल की राजनैतिक लड़ाई पारिवारिक कलह में बदलती दिख रही है. मामला बीजेपी के नेता सौमित्र खान और उनकी पत्नी सुजाता मंडल खान का है. सुजाता के तृणमूल कांग्रेस (TMC) जॉइन करने की फोटो आ ही रही थीं कि दूसरी खबर आ गई. इनमें कहा जा रहा है कि सौमित्र खान ने टीएमसी जॉइन करने की वजह से अपनी पत्नी से तलाक लेने की तैयारी कर ली है. सुजाता ने आरोप लगाया कि बीजेपी में कोई सम्मान नहीं बचा है.
'बीजेपी में नए और भ्रष्ट लोगों को तरजीह' सुजाता मंडल सोमवार को कोलकाता में टीएमसी सांसद सौगत रॉय और प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुईं. इसके बाद, टीएमसी  नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुजाता ने आरोप लगाया कि बीजेपी में नए लोगों और भ्रष्ट नेताओं को वफादारों से ज्यादा तरजीह दी जा रही है. सुजाता खान ने कहा
पति को संसद पहुंचाने के लिए मैंने शारीरिक हिंसा सही झेली, बहुत त्याग किया लेकिन बदले में मुझे कुछ नहीं मिला. अब मैं ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में काम करना चाहती हूं. मैंने बीजेपी के लिए कड़ी मेहनत की थी लेकिन अब बीजेपी में कोई सम्मान नहीं बचा है. एक महिला होने के नाते मेरा पार्टी में बने रहना मुश्किल था.
सुजाता खान ने हाल ही में टीएमसी छोड़ने वाले नेता सुवेंदु अधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा
वह एक धोखेबाज हैं. कई साल से पार्टी से फायदा लेने के बाद उन्होंने मौकापरस्त की तरह पाला बदल लिया. यह तृणमूल के लिए वास्तव में अच्छा ही हुआ है.
Sale(690)
सुजाता मंडल खान ने टीएमसी जॉइन करने के साथ ही अपने पति और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.

सौमित्र खान बोले, पारिवारिक झगड़ा है
इस पूरे मामले पर सुजाता के पति सौमित्र खान का कहना है कि यह एक परिवारिक विवाद है.उन्होंने कहा,
ये सच है कि हमारे परिवार में विवाद है, लेकिन हम परिवार हैं. परिवार में झगड़े होंगे लेकिन इसे राजनीति में नहीं ले जाना चाहिए. मुझे दुख है कि उसे (सुजाता को) मेरे बीजेपी जॉइन करने की वजह से नौकरी से हाथ धोना पड़ा. उन्हें सिर्फ इसलिए दिक्कत हुई कि ममता बनर्जी ने मेरे ऊपर केस कर दिया. मुझे इस बात का भी दर्द है कि सुजाता ने राजनैतिक महात्वकांक्षा के चलते टीएमसी जॉइन कर ली है. मेरे घर के गार्ड तुम्हारी सुरक्षा के लिए तुम्हारे साथ थे. मैंने तुमसे कहा था कि हमें 4 महीने साथ रहकर टीएमसी को हराना है. इस मामले ने ऐसा मोड़ लिया, इसका मुझे दर्द है.
TMC छोड़ बीजेपी में आए थे सौमित्र सौमित्र खान भी पहले तृणमूल कांग्रेस से सांसद थे. 2019 के लोकसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले जनवरी में भाजपा का साथ पकड़ लिया. आरोप लगाए गए कि जिस समय वह तृणमूल से अलग होकर भाजपा में आए, उस समय तृणमूल सरकार ने खार खाकर मुकदमों की फेहरिस्त लगा दी. ऐसा इसलिए भी कहा गया क्योंकि सारे मुक़दमे सौमित्र के भाजपा में जाने की तारीख़ के बाद दर्ज किए गए. वहीं तृणमूल से जुड़े लोग कहते हैं कि जब तक सौमित्र तृणमूल में थे, तब तक सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई या मुक़दमे पर रोक लगा रखी थी. पार्टी से बाहर होते ही पार्टी ने सिर पर से हाथ हटा लिया, और मुकदमे दर्ज हो गए.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement