ट्विटर पर पाकिस्तान की बेइज्जती करा दी क्योंकि तीन महीने से सैलरी नहीं आई थी
इमरान खान को उनके ही दूतावास ने किया बेपर्दा
Advertisement

पहले फोटो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान और दूसरे में सर्बिया एम्बेसी का ट्वीट

"I am sorry @ImranKhanPTI, am not left with another option."

इंडियन सबकॉन्टिनेंट में ट्विटर इन दिनों चर्चा में है. भारत के संदर्भ में ऐसे कि पराग अग्रवाल सीईओ बन पड़े हैं. और पाकिस्तान के संदर्भ में अब ऐसे कि ऑनलाइन बेइज्जत्ती हो गई वाया ट्विटर.
दावे और वादों का कोई क्या ही कर सकता है. कोई नए पाकिस्तान या ऐसे ही कोई वादा कर देता है. ट्विटर पर कोई अकाउंट के हैक हो जाने का दावा कर देता है. पाकिस्तानी यूजर्स ट्विटर पर लिख रहे हैं कि किसी दिलजले कर्मचारी ने तनख्वाह के अभाव में ये ट्वीट नहीं किया है. हो सकता है कि अकाउंट हैक हो गया हो और हैकर ने ये ट्वीट कर दिया हो. हरिशंकर परसाई लिख गए हैं. "बेइज्जती में अगर दूसरे को भी शामिल कर लो तो आधी इज्जत बच जाती है." फ़िलहाल पाकिस्तान के ट्विटर यूजर्स का प्रयास ये है कि बेइज्जती में अगर हैकर को भी शामिल कर लो तो आधी इज्जत बच जाती है.
नया अपडेट ये रहा कि दो घंटे बाद उस अकाउंट से दोनों ट्वीट डिलीट हो गए. लेकिन इस बीच अकाउंट के फॉलोअर लगातार बढ़ रहे हैं. लोगों को किसी नए धमाके (नहीं, वो वाला नहीं!) या नई सुगबुगाहट का इंतज़ार है. इंतज़ार ये बात खुलने का है कि हैकर निकलता है या कोई नौकरी से निकलता है. वक़्त मिला तो देखेंगे.
और जस्ट अभी की बात बताएं कि पाकिस्तान के मिनिस्टरी ऑफ़ फॉरेन अफेयर्स के स्पोक्सपर्सन की ओर से ट्वीट भी आ गया, कहा गया The Twitter, Facebook and Instagram accounts of the... अंग्रेज़ी छोड़िए, कहना चाह रहे थे कि अकाउंट ही हैक हुआ था, ट्वीट हमारे बन्दे ने नहीं किया था, बिलकुल हमें भरोसा है इनकी बात पर. हमारा भी जिस दिन होमवर्क पूरा नहीं होता था, कॉपी घर में छूट जाती थी.
The Twitter, Facebook and Instagram accounts of the Embassy of Pakistan in Serbia have been hacked.
Messages being posted on these accounts are not from the Embassy of Pakistan in Serbia. — Spokesperson 🇵🇰 MoFA (@ForeignOfficePk) December 3, 2021