The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Watch: Pakistan Embassy In Ser...

ट्विटर पर पाकिस्तान की बेइज्जती करा दी क्योंकि तीन महीने से सैलरी नहीं आई थी

इमरान खान को उनके ही दूतावास ने किया बेपर्दा

Advertisement
Img The Lallantop
पहले फोटो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान और दूसरे में सर्बिया एम्बेसी का ट्वीट
pic
आशीष मिश्रा
3 दिसंबर 2021 (Updated: 3 दिसंबर 2021, 09:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'खिलाड़ी, खिलाड़ी इंटरनेश्नल खिलाड़ी...' इस धुन को 1999 में आई अक्षय कुमार की फिल्म से उठाइए. खिलाड़ी को बेइज्जती से रिप्लेस कीजिए. काहे के पाकिस्तान की वही हो गई है. इंटरनेशनल बेइज्जती. इश्क की तरह बेइज्जती भी की नहीं जाती, हो जाती है. Pakaaa इस बार जरिया बना, सर्बिया में पाकिस्तान की एम्बेसी का ट्विटर अकाउंट. जहां से सैलरी न मिलने से खिसियाए एम्प्लॉई ने सरकार की बेइज्जती करता हुआ ट्वीट दाग दिया. जो लिखा उसका सार था कि "महंगाई पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, इमरान खान कब तक उम्मीद रखते हैं कि हम सरकारी अधिकारी चुप रहेंगे. 3 महीनों से भुगतान के बिना आपके लिए काम करते रहेंगे, ट्वीट में आगे बताया हमारे बच्चों को फीस न भ रने के कारण स्कूल से बाहर कर दिया गया है। क्या यही है नया पाकिस्तान?" इस ट्वीट के साथ कलाकार साद अलावी का वीडियो भी नज़र आया. ये वीडियो आठ महीने पहले उन्होंने इमरान खान पर सटायर करने के लिए बनाया था. वीडियो का मीम था, इमरान खान का ये कहना कि "आपको घबराना नहीं है." इस बारे में क्या ही बताना कि कैसे इमरान खान के मुंह से फूटने के बाद ये बोल मीम मटेरियल बन गए. ये इकलौता ट्वीट नहीं था, धागा ये टूटे न ये धागा की तर्ज़ पर थ्रेड बनाया गया और मूल ट्वीट के नीचे लिखा गया.
"I am sorry @ImranKhanPTI, am not left with another option."
Aaaaaaaaaaaaa
इंडियन सबकॉन्टिनेंट में ट्विटर इन दिनों चर्चा में है. भारत के संदर्भ में ऐसे कि पराग अग्रवाल सीईओ बन पड़े हैं. और पाकिस्तान के संदर्भ में अब ऐसे कि ऑनलाइन बेइज्जत्ती हो गई वाया ट्विटर. दावे और वादों का कोई क्या ही कर सकता है. कोई नए पाकिस्तान या ऐसे ही कोई वादा कर देता है. ट्विटर पर कोई अकाउंट के हैक हो जाने का दावा कर देता है. पाकिस्तानी यूजर्स ट्विटर पर लिख रहे हैं कि किसी दिलजले कर्मचारी ने तनख्वाह के अभाव में ये ट्वीट नहीं किया है. हो सकता है कि अकाउंट हैक हो गया हो और हैकर ने ये ट्वीट कर दिया हो. हरिशंकर परसाई लिख गए हैं. "बेइज्जती में अगर दूसरे को भी शामिल कर लो तो आधी इज्जत बच जाती है." फ़िलहाल पाकिस्तान के ट्विटर यूजर्स का प्रयास ये है कि बेइज्जती में अगर हैकर को भी शामिल कर लो तो आधी इज्जत बच जाती है. नया अपडेट ये रहा कि दो घंटे बाद उस अकाउंट से दोनों ट्वीट डिलीट हो गए. लेकिन इस बीच अकाउंट के फॉलोअर लगातार बढ़ रहे हैं. लोगों को किसी नए धमाके (नहीं, वो वाला नहीं!) या नई सुगबुगाहट का इंतज़ार है. इंतज़ार ये बात खुलने का है कि हैकर निकलता है या कोई नौकरी से निकलता है. वक़्त मिला तो देखेंगे. और जस्ट अभी की बात बताएं कि पाकिस्तान के मिनिस्टरी ऑफ़ फॉरेन अफेयर्स  के स्पोक्सपर्सन की ओर से ट्वीट भी आ गया, कहा गया The Twitter, Facebook and Instagram accounts of the... अंग्रेज़ी छोड़िए, कहना चाह रहे थे कि अकाउंट ही हैक हुआ था, ट्वीट हमारे बन्दे ने नहीं किया था, बिलकुल हमें भरोसा है इनकी बात पर. हमारा भी जिस दिन होमवर्क पूरा नहीं होता था, कॉपी घर में छूट जाती थी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement