The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Waqf amendment bill protest in Ahemdabad Kolkata Bihar

वक्फ संशोधन के खिलाफ गुजरात, बंगाल और बिहार में सड़क पर उतरे लोग, यूपी में पुलिस की छुट्टी रद्द

अहमदाबाद में जुमे की नमाज़ के बाद मुस्लिम समाज ने वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए करीब 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.

Advertisement
Waqf Bill Protest
बिहार के जमुई में वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तस्वीर. (Aaj Tak)
pic
सौरभ
4 अप्रैल 2025 (Published: 05:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संसद में पारित हुए वक्फ संशोधन बिल को लेकर अब सड़क पर हंगामा मच गया है. देश के कुछ हिस्सों में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार में इस बिल के खिलाफ लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दे रहा है. हालांकि, किसी भी राज्य में हालात काबू से बाहर नहीं हैं. लोगों के विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखा है.

गुजरात

गुजरात के अहमदाबाद में जुमे की नमाज़ के बाद मुस्लिम समाज ने वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सरकार के बिल पर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा देखने को मिला. प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण होता देख पुलिस को एहतियाती कदम उठाने पड़े. उसने सख्ती दिखाते हुए करीब 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. ताज़ा जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में स्थिति काबू में है.

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी वक्फ संशोधन बिल पर सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा. कोलकाता में भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. वहां से आई खबरों के मुताबिक लोगों ने बिल के खिलाफ नारेबाजी भी की. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी तरह की हिंसक गतिविधि की खबर नहीं आई है.

बिहार

वक्फ बिल के संसद से पास हो जाने पर बिहार में भी कुछ नाराज़गी देखने को मिली. राज्य के जमुई में जुमे की नमाज़ के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने अपना विरोध जाहिर किया. सैकड़ों की तादाद में लोग सड़कों  पर उतर आए और नारेबाजी की. बिहार में सिर्फ केंद्र सरकार के खिलाफ ही नाराज़गी नहीं दिखी, बल्कि राज्य के नेताओं के खिलाफ भी लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान के खिलाफ भी लोगों ने नारेबाजी की. गौरतलब है कि तीनों ही नेताओं की पार्टियां NDA का हिस्सा हैं और सबने बिल का समर्थन किया है.

दिल्ली

दिल्ली में अब तक किसी बड़े प्रदर्शन की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि, न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में वक्फ बिल के खिलाफ नारेबाजी हुई है.

उत्तर प्रदेश

यूपी में भी स्थिति सामान्य नज़र आ रही है. यहां पुलिस द्वारा पहले से ही सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जाने की खबरें आ रही हैं. 2 अप्रैल की शाम को ही राज्य के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल रद्द कर ड्यूटी पर लौटने का आदेश जारी किया था.

इसके अलावा लखनऊ, मुजफ्फरनगर, संभल, सहारनपुर समेत कई जिलों में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. लखनऊ में कुल 61 इलाकों को सेंसिटिव ज़ोन घोषित किया गया है. जुमे की नमाज़ के बाद प्रदर्शन होने की आशंका से यहां पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है.

वीडियो: लोकसभा में कैसे पास हुआ वक्फ बिल? पक्ष-विपक्ष में कितने वोट पड़े?

Advertisement

Advertisement

()