मनी हाइस्ट वेब सीरीज वाले ‘बैला चाओ’ का ये पंजाबी वर्जन सुना आपने?
ये आंदोलन कर रहे किसानों के लिए है.
Advertisement

किसान आंदोलन के समर्थन में Bella ciao का ये पंजाबी वर्ज़न – वापस जाओ – तैयार किया गया है. (फोटो- PTI/Social Media)
अगर आपने मनी हाइस्ट वेब सीरीज देखी है तो उसका कैची नंबर ध्यान होगा आपको- Bella ciao. हिंदी में- बैला चाओ. इटैलियन लिरिक्स हैं, जिसका मतलब होता है- खूबसूरत अलविदा. Beautiful Goodbye. पहले आप गाना सुनो, फिर आगे की बात करेंगे.
हां तो ये था इटली वाला Bella ciao. अब सुनिए इसी का पंजाबी वर्ज़न. जिसे तैयार किया गया है दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में.
Bella ciao का ये पंजाबी वर्ज़न– वापस जाओ – तैयार किया है युवा म्यूजीशियन पूजन साहिल ने. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इसे 17 दिसंबर को अपलोड किया. और 18 तारीख़ को शाम छह बजे तक इस पर करीब 39 हजार व्यूज़ आ चुके हैं. एंड स्टिल काउंटिंग. सोशल मीडिया पर लोग इसे पसंद कर रहे हैं. लोग लिख रहे हैं कि सुनने वाले का कलेजा हिलाने वाला गाना है.
कोई कह रहा है कि उसके रोंगटे खड़े हो गए सुनकर.Rendition is powerful. It moves the heart of listener 👍🏻
— Bharat (@Bharat99625548) December 17, 2020
कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को आज यानी 18 दिसंबर को 23वां दिन है. सरकार कानूनों में संशोधन करने का प्रस्ताव दे रही है, वहीं किसान चाहते हैं कि कानून रद्द हो. इस बीच किसानों की हिम्मत और जज़्बे की दाद लोग अपने-अपने तरीके से दे रहे हैं. 'वापस जाओ' में एक लाइन आती है- 'मिट्टी दे कण कण विच्चों है आउंदी ऐं ही गूंज है - वापस जाओ'. इससे किसानों के जज़्बे का अंदाजा लगाया जा सकता है. किसान आंदोलन को करीब से जानने-समझने की इसी कड़ी में आपके दोस्त The Lallantop ने भी आंदोलन में 48 घंटे बिताए. और वहां जो कुछ दिखा, उसे डॉक्यूमेंट्री के ज़रिये आपके सामने रखा. इस डॉक्यूमेंट्री को आप यहां देख सकते हैं.🎶👌🏽goosebumps
— Mira N (@MiraNaik) December 18, 2020