The Lallantop
Advertisement

वेटर ने एक बार में उठाईं डोसे की 14 प्लेट, आनंद महिंद्रा भी हो गए फैन!

गिनते-गिनते थक जाएंगे

Advertisement
Waiter Anand Mahindra Video
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट
1 फ़रवरी 2023 (Updated: 1 फ़रवरी 2023, 17:52 IST)
Updated: 1 फ़रवरी 2023 17:52 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत में कई टैलेंटेड लोग हैं. सबमें कोई ना कोई टैलेंट है. कुछ में जन्मजात होता है तो कोई प्रैक्टिस से इसे हासिल करता है. ऐसे हटके टैलेंट की कई सारी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब एक ऐसी ही खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Social Media Viral Videos) हो रही है. एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट में काम करने वाले वेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. वीडियो में वेटर कस्टमर्स को सीट पर डोसा देने जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें ऐसा क्या खास है जो ये वीडियो वायरल (Waiter Unique Style Of Dosa Serving Goes Viral) हो रहा है.

खास बात वेटर का स्टाइल है. वेटर डोसे की एक-दो प्लेट नहीं बल्कि पूरी 16 प्लेटें एक साथ लेकर कस्टमर्स को सर्व करने के लिए ले जाता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और काफी देखा जा रहा है. बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. ये वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'हमें वेटर प्रोडक्टिविटी को भी एक ओलंपिक स्पोर्ट की तरह पहचान दिलानी चाहिए. ये शख्स इसमें गोल्ड मेडल की रेस में शामिल होगा.' ट्वीट गजब का वायरल है और करीब 3 हजार बार रीट्वीट हो चुका है. देखें आनंद महिंद्रा का ट्वीट...

इस वीडियो के रिप्लाई में लोग वेटर की तारीफ कर रहे हैं. कह रहे हैं कि ऐसा टैलेंट सिर्फ इंडिया में ही देखने को मिल सकता है.' कुछ ने लिखा कि ऐसा हुनर दिखाता है कि आप अपने काम से कितना प्रेम करते हैं.' वीडियो बेंगलुरु स्थित विद्यार्थी भवन नाम के रेस्टोरेंट का है. रेस्टोरेंट ने भी आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आनंद महिंद्रा सर हमारे वेटर के बारे में ट्वीट करने के लिए शुक्रिया. रेस्टोरेंट के सभी वेटर्स इस तरह के काम के लिए ट्रेन्ड किया जाते हैं. हम आपको भी हमारे रेस्टोरेंट में इन्वाइट करना चाहेंगे.' देखें ट्वीट...

वीडियो के कॉमेंट में लोगों ने कई और वेटर्स के अनोखे वीडियोज शेयर किए. देखिए…

लोगों ने तो इस मामले पर अलग-अलग कॉमेंट किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'पठान' के वीडियोज को फेक बोल कमाई को PR बताने वालों को ये बात चुभेगी

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement