The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Vladimir Putin told what he spoke to Narendra modi in his car during sco meeting

शंघाई में पीएम मोदी को अपनी कार में बिठाने का आइडिया किसका था? पुतिन ने सच बताया

चीन में हुए शंघाई शिखर सम्मेलन के दौरान व्लादिमीर पुतिन और नरेंद्र मोदी एक ही कार में साथ बैठकर वेन्यू पर गए थे. इसकी फोटो भी आई थी. अब पुतिन ने बताया है कि कार में दोनों के बीच क्या बात हुई थी.

Advertisement
narendra modi vladimir putin
शंघाई में मोदी पुतिन की कार में बैठकर वेन्यू तक गए थे (india today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
4 दिसंबर 2025 (Updated: 4 दिसंबर 2025, 06:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या आपको भी जानना था कि शंघाई में नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन जब एक ही कार में सवार होकर शिखर सम्मेलन जा रहे थे, तो दोनों के बीच क्या-क्या बातें हुई थीं? तो चलिए, ये रहस्य खुलने का वक्त आ गया है. इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में खुद व्लादिमीर पुतिन ने इसका खुलासा कर दिया है कि पीएम मोदी के साथ उस दिन कार में वो क्या बातें करते रहे. 

इंडिया टुडे से जुड़ीं अंजना ओम कश्यप और गीता मोहन ने दोनों नेताओं की इस खास बातचीत पर पुतिन से सवाल किया था. जवाब में रूसी राष्ट्रपति ने बताया कि शंघाई में पीएम मोदी के साथ कार में जाना उनका ही आइडिया था. वह बोले कि यह हमारी ‘दोस्ती का प्रतीक’ था. 

पुतिन ने आगे बताया कि रास्ते में वे दोनों ज्यादातर शिखर सम्मेलन के एजेंडा पर ही बात कर रहे थे. उन्होंने कहा,

ये पहले से तय नहीं था. हम बाहर निकले. मेरी कार वहीं खड़ी थी तो मैंने सुझाव दिया कि हम साथ चलें. ये कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी. हम बस दो दोस्त की तरह कार में बैठ गए.

पुतिन ने आगे बताया, 

हम पूरी ड्राइव के दौरान बातें करते रहे. हमेशा कुछ न कुछ बात करने को रहता ही है. हम इसके बाद भी काफी देर तक कार में बैठे रहे.

बता दें कि नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन की यह ‘कार यात्रा’ 1 सितंबर 2025 को 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी. द्विपक्षीय मीटिंग से पहले हुई ये घटना दोनों नेताओं की गहरी दोस्ती का प्रतीक बन गई. इसने दुनिया भर की मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं.  

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी, पुतिन के साथ जिस Aurus Senat Limousine में बैठे वो कितनी सेफ है?

उस समय पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर इस अनोखी ‘कारपूल’ की फोटो डालते हुए लिखा था, 

SCO शिखर सम्मेलन के प्रोग्राम्स के बाद मैं और प्रेसिडेंट पुतिन हमारे द्विपक्षीय मीटिंग वाली जगह तक एक साथ गए. उनके साथ बातचीत हमेशा जानकारी से भरी होती है.

m
मोदी (बायें) ने एक्स पर पोस्ट की थी पुतिन (दायेें) के साथ फोटो (X)

SCO सम्मेलन चीन के तियानजिन में 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 के बीच हुआ था. इसमें दुनिया भर के 20 से ज्यादा नेता शामिल हुए थे. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस कार्यक्रम में दिखे. तीनों की एक साथ बात करते हुए तस्वीर भी दुनिया भर में चर्चा का केंद्र बनी थी.

वीडियो: राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर सवाल पूछे, गृह मंत्रालय से क्या जवाब आया?

Advertisement

Advertisement

()