The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Vivek Agnihotri sacks Yograj Singh from The film Kashmir Files over controversial speech

विवेक अग्निहोत्री ने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को अपनी फिल्म से क्यों बाहर निकाल दिया?

मसला उनके भाषण को लेकर है.

Advertisement
Img The Lallantop
बाएं योगराज सिंह और दाएं विवेक अग्निहोत्री. फोटो साभार ट्विटर.
pic
Varun Kumar
12 दिसंबर 2020 (Updated: 12 दिसंबर 2020, 09:52 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
योगराज सिंह. क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता. हाल ही में अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे थे. अब उन्हें फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इससे पहले युवराज सिंह ने भी एक बयान जारी करके अपने पिता के विवादित बयान से पल्ला झाड़ लिया था. क्या है मामला? निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री एक फिल्म बना रहे हैं. फिल्म का नाम है 'द कश्मीर फाइल्स'. इस फिल्म में एक खास किरदार के लिए उन्होंने योगराज सिंह को चुना था. योगराज ने हाल ही में किसानों के समर्थन में बयान दिए थे, लेकिन ये बयान देते वक्त वो भाषा की गरिमा भूल गए और ऐसी तमाम बातें कह डालीं जिन पर काफी विवाद हो गया. अब विवेक अग्निहोत्री ने कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेशन का लेटर योगराज सिंह को भेज किया है. इस लेटर में  लिखा है,
"एग्रीमेंट की शर्तों के मुताबिक जिस वक्त तक दोनों पक्षों के बीच कॉन्ट्रैक्ट है, कलाकार किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर किसी धर्म या समाज पर कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं करेगा."
5 दिसंबर 2020 से इस एग्रीमेंट को खत्म कर दिया गया है. विवेक अग्निहोत्री 2005 में चॉकलेट और 2019 में 'द ताशकंद फाइल्स' जैसी फिल्में बना चुके हैं. साल 2012 में उन्होंने 'हेट स्टोरी' बनाई थी जो काफी चर्चित रही थी. युवराज सिंह के पिता ने क्या कहा था? करीब एक हफ्ते पहले किसान आंदोलन के समर्थन में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कथित तौर पर हिंदुओं को लेकर आपत्‍तिजनक टिप्‍पणी की थी. पंजाबी में दिए गए इस भाषण के दौरान उन्होंने हिंदुओं के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादित बयान दिया था. कुछ ऐसा बोला था जिसे हम यहां नहीं लिख सकते. योगराज सिंह का ये भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. और लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे. युवराज ने पिता के बयान से खुद को अलग किया युवराज सिंह ने अपने पिता के बयान से खुद को अलग कर लिया है. युवराज सिंह ने ट्विटर पर अंग्रेजी, पंजाबी और हिन्दी में बयान जारी किया है. इसमें लिखा है,
"मैं इस महान देश का बेटा हूं और मेरे लिए इससे ज्यादा गर्व की कोई बात नहीं है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे पिता श्री योगराज सिंह द्वारा की गई टिप्पणी एक व्यक्तिगत क्षमता में की गई है. मेरी विचारधारा किसी भी तरीके से उनकी सोच से सहमत नहीं है."
पहले भी देते रहे हैं विवादित बयान ऐसा नहीं है कि योगराज सिंह ने पहली बार कोई विवादित बयान दिया था. इससे पहले भी वो ऐसा बयान देते रहे हैं जो चर्चाओं में रहे. कभी उन्होंने युवराज का करियर खराब करने के आरोप धोनी पर लगाए और कभी सेलेक्टर्स को निशाने पर लिया. लेकिन इस बार जैसी बड़ी कंट्रोवर्सी पहले कभी नहीं हुई थी.

Advertisement