विवेक अग्निहोत्री ने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को अपनी फिल्म से क्यों बाहर निकाल दिया?
मसला उनके भाषण को लेकर है.
Advertisement

बाएं योगराज सिंह और दाएं विवेक अग्निहोत्री. फोटो साभार ट्विटर.
"एग्रीमेंट की शर्तों के मुताबिक जिस वक्त तक दोनों पक्षों के बीच कॉन्ट्रैक्ट है, कलाकार किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर किसी धर्म या समाज पर कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं करेगा."5 दिसंबर 2020 से इस एग्रीमेंट को खत्म कर दिया गया है. विवेक अग्निहोत्री 2005 में चॉकलेट और 2019 में 'द ताशकंद फाइल्स' जैसी फिल्में बना चुके हैं. साल 2012 में उन्होंने 'हेट स्टोरी' बनाई थी जो काफी चर्चित रही थी. युवराज सिंह के पिता ने क्या कहा था? करीब एक हफ्ते पहले किसान आंदोलन के समर्थन में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कथित तौर पर हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. पंजाबी में दिए गए इस भाषण के दौरान उन्होंने हिंदुओं के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादित बयान दिया था. कुछ ऐसा बोला था जिसे हम यहां नहीं लिख सकते. योगराज सिंह का ये भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. और लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे. युवराज ने पिता के बयान से खुद को अलग किया युवराज सिंह ने अपने पिता के बयान से खुद को अलग कर लिया है. युवराज सिंह ने ट्विटर पर अंग्रेजी, पंजाबी और हिन्दी में बयान जारी किया है. इसमें लिखा है,
"मैं इस महान देश का बेटा हूं और मेरे लिए इससे ज्यादा गर्व की कोई बात नहीं है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे पिता श्री योगराज सिंह द्वारा की गई टिप्पणी एक व्यक्तिगत क्षमता में की गई है. मेरी विचारधारा किसी भी तरीके से उनकी सोच से सहमत नहीं है."पहले भी देते रहे हैं विवादित बयान ऐसा नहीं है कि योगराज सिंह ने पहली बार कोई विवादित बयान दिया था. इससे पहले भी वो ऐसा बयान देते रहे हैं जो चर्चाओं में रहे. कभी उन्होंने युवराज का करियर खराब करने के आरोप धोनी पर लगाए और कभी सेलेक्टर्स को निशाने पर लिया. लेकिन इस बार जैसी बड़ी कंट्रोवर्सी पहले कभी नहीं हुई थी.