हाल ही में सेंसर बोर्ड ने पठान फिल्म से कुछ सीन हटा दिए थे. बेशरम रंग गाने सेकुछ सीन भी काटे गए थे. अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) का बयान सामने आया है. गुजरातमें वीएचपी के मंत्री अशोक रावल ने कहा है कि यह अच्छी खबर है और अब वे पठान काबहिष्कार नहीं करेंगे. पठान देखना या न देखना अब सिनेमा प्रेमियों की पसंद है.देखिए वीडियो.