The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Viral video: School students caught packing bjp election kit at Gujarat transport minister vallabh kakadiya office

वायरल वीडियो: स्कूल टाइम में गुजरात का मंत्री बच्चों से चुनावी किट पैक करवा रहा है

ऐसे तो पढ़ चुका और आगे बढ़ चुका इंडिया.

Advertisement
Img The Lallantop
गुजरात के मंत्रीजी के कार्यालय पर स्कूली बच्चों से चुनावी किट पैक करवाई जा रही है.
pic
सौरभ
30 सितंबर 2017 (Updated: 30 सितंबर 2017, 12:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
गुजरात में विधानसभा चुनाव दिसंबर में होने हैं. नेता लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. कांग्रेसियों को मोटिवेशन देने तो हाल ही में राहुल गांधी ही पहुंच गए थे. कांग्रेसियों का नहीं पता पर बीजेपी के एक मंत्रीजी वल्लभ काकड़िया कुछ ज्यादा ही मोटिवेट हो गए हैं. तैयारियां रॉकेट की स्पीड से करवा रहे हैं. पर एक गलती कर गए. चुनावी किटों को पैक करवाने में स्कूली बच्चों को ही लगा दिया. वो भी स्कूल टाइम में. बच्चे पढ़ाई-लिखाई छोड़कर भाजपा बढ़ाओ, देश बचाओ अभियान में लगे हैं. पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया गया तेल लेने. अब इसका वीडियो वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है. वीडियो देखें- वल्लभ काकड़िया गुजरात सरकार में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर हैं. वीडियो में जो जगह दिख रही है, वो काकड़िया का बापूनगर स्थित ऑफिस है. इसमें साफ तौर पर स्कूल ड्रेस पहने बच्चे बीजेपी की चुनावी किट पैक करते दिख रहे हैं. मामला तो छुप ही जाता, मगर किसी ने इसका वीडियो बनाके इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो किसने बनाया अभी ये तो पता नहीं चल रहा है, मगर असर पूरा दिख रहा है. बच्चे कार्यलय के नजदीक के ही विद्या निकेतन स्कूल के हैं.

मंत्री की सफाई भी सुन लीजिए

अब वल्लभ काकड़िया को ये वीडियो ना निगलते बन रहा है, ना उगलते. उन्होंने तो इसे षडयंत्र बता दिया है. बोले- मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है. वीडियो में छेड़खानी की गई है. ये सब मुझे बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. जिसने भी ये किया है, उसकी तलाश करवाके उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:

इमरजेंसी में ब्लड की ज़रूरत हो तो फेसबुक का ये नया फीचर बहुत काम आएगा

जोगवा: वो मराठी फिल्म जो विचलित भी करती है और हिम्मत भी देती है

शेखों को भारत की नाबालिग लड़कियां बेच रहे हैं दलाल काज़ी

Advertisement

Advertisement

()