The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • viral video of assault on mpsc...

MPSC की एक और छात्रा पर हमला, वीडियो में आरोपी दोस्त सिर पर वार करता दिखा

कुछ दिनों पहले पुणे में ही दर्शना पवार नाम की छात्रा की इसी तरह की घटना में मौत हो गई थी. MPSC रैंक होल्डर दर्शना पर हमला करने वाला भी उनका दोस्त ही था.

Advertisement
Victim student has received some injury in her hand and some stiches in her head.
लड़की के हाथ में चोट आई है और सिर में टांके लगने की बात कही गई है. (तस्वीर साभार- CCTV फुटेज का स्कीनशॉट)
pic
उपासना
27 जून 2023 (Updated: 27 जून 2023, 11:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के पुणे में एक छात्रा पर धारदार हथियार से हमले का वीडियो सामने आया है. घटना जिले के सदाशिव पेठ इलाके में मंगलवार 27 जून को हुई. पीड़ित छात्रा के बारे में बताया गया है कि वो महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमिशन (MPSC) की तैयारी कर रही है. हमले के वक्त वो अपने एक दोस्त के साथ कॉलेज जा रही थी. तभी एक युवक ने उन्हें रास्ते में रोका. उसने बैग से धारदार हथियार निकाला और लड़की को मारने दौड़ा. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना रिकॉर्ड हो गई. 

आजतक के पंकज खिलकर की रिपोर्ट के मुताबिक हमला करने वाला युवक भी छात्रा का दोस्त बताया जा रहा है. उससे बचने के लिए लड़की ने भागने की कोशिश की. लेकिन एक पल के लिए हमलावर उसके बहुत नजदीक पहुंच गया था. उसने हथियार से पीड़िता के सिर पर वार भी किया. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसका हमला नाकाम कर दिया. आरोपी ने भागने कि कोशिश की थी, लेकिन लोगों की तत्परता से उसे धरदबोच लिया गया. ये पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हमले में लड़की के हाथ में चोट आई है और सिर में टांके लगने का दावा भी किया गया है. हादसे के समय छात्रा के साथ जा रहे युवक को भी कुछ चोटें आई हैं. इलाके के डीसीपी संदीप गिल ने बताया कि पीड़िता इंटीरियर डिजाइनिंग की छात्रा है और आरोपी उसका स्कूल के समय से दोस्त था. अधिकारी के मुताबिक दोनों पहले रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में लड़के के बर्ताव से तंग आकर लड़की ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी. लड़के ने बात करने की बहुत कोशिश की लेकिन लड़की नहीं मानी, इसलिए उसने छात्रा पर हंसिये से वार कर दिया. 

पुलिस ने बताया कि लड़की सुरक्षित है और उसका इलाज किया जा रहा है. उसका बयान भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक लड़की ने बताया,

‘12वीं क्लास में उससे दोस्ती हुई थी. लेकिन उसका बर्ताव देखकर मैंने बातचीत बंद कर दी. तभी से वो मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा. मुझे फोन करके धमकाता था. कॉलेज के बाहर आकर मारपीट करता था और मेरा पीछा करता था. मैंने उसके घरवालों से इसकी शिकायत की, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. घरवालों से शिकायत की बात सुनकर वो भड़क गया था. मैं अपने दोस्त के साथ कॉलेज जा रही थी. तभी पीछा करते हुए मेरे पीछे आ गया और कहने लगा मुझसे 5 मिनट बात कर लो. मैं नहीं रुकी तो उसने मेरे ऊपर हमला कर दिया. लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वो हमला करता रहा.’

पुलिस के मुताबिक आरोपी पर हत्या की कोशिश के आरोप में IPC की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने अपील की है कि युवा इस तरह के अपराधों से दूर रहें नहीं तो उनका पूरा करियर बर्बाद हो जाएगा.

कुछ दिनों पहले पुणे में ही दर्शना पवार नाम की छात्रा की इसी तरह की घटना में मौत हो गई थी. MPSC रैंक होल्डर दर्शना पर हमला करने वाला भी उनका दोस्त ही था.

पढ़ें: MPSC टॉपर दर्शना की हत्या में दोस्त गिरफ्तार, कहा- शादी करना चाहता था मगर...

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement