The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Viral Video of Airline Worker who Falls Off Airbus As Crew Removes Ladder At Jakarta Airport In Indonesia

प्लेन से नीचे उतर रहा था शख्स, एयरलाइंस वालों ने सीढ़ी ही हटा ली, वीडियो वायरल हो गया

वीडियो में शख्स विमान से बाहर निकलने ही वाले था कि किसी ने बाहर निकलने की सीढ़ी हटा दी और कुछ ही सेकेंड में वो प्लेन से जमीन पर आ गिरा.

Advertisement
Viral Video Screenshot
वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट (फोटो/ट्विटर)
pic
अंजली पटेरिया
17 मई 2024 (Published: 09:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या आपके साथ स्कूल या कॉलेज में कभी ऐसा हुआ है कि आप कुर्सी पर बैठने जा रहे हों. और पीछे से आपका दोस्त आपकी कुर्सी हटा दे. जिसके बाद आप जमीन पर गिर पड़ें. ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा हुआ होगा या फिर उन्होंने किसी के साथ ऐसा किया होगा. मगर जकार्ता एयरपोर्ट (Jakarta Airport) पर एक शख्स के साथ जो हुआ तो तो एकदम ही Next level था. ये विमान से बाहर निकलने ही वाले थे कि किसी ने बाहर निकलने की सीढ़ी हटा दी. नतीजा अगले कुछ सेकेंड में वो शख्स जमीन पर जा गिरा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. (Social Media Viral Video)

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक घटना इंडोनेशिया के जकार्ता एयरपोर्ट पर हुई. यहां एक ग्राउंड स्टाफ सदस्य एयरबस A320 विमान से गिर गया. हुआ ये था कि दो कर्मचारियों ने इंडोनेशियाई ट्रांसनुसा विमान से बाहर निकलने की सीढ़ी हटा दी. जिस वजह से जैसे ही वो व्यक्ति बाहर निकलने को आया. वो जमीन पर गिर गया. घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बनाया होगा. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक हादसे का शिकार हुए शख्स को इलाज के लिए भेजा गया. अब उसकी हालात ठीक है और उसे ज्यादा चोट चोट नहीं लगी है.

इस वीडियो को एविएशन कंस्लटेंट संजय लजार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर किया. इस वीडियो को अब तक 96 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि दो कर्मचारी सीढ़ी को हटाना शुरू ही करते हैं कि प्लेन में किसी से बात करते हुए शख्स सीढ़ी पर पैर रखने के लिए पीछे की तरफ आता है. सीढ़ी ना होने की वजह से वो जमीन पर गिर जाता है. हाथ में पकड़े सारे पेपर्स भी उसके बिखर जाते हैं

इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. और लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. जैसे

एक यूजर ने लिखा-

सीढ़ी हटी, दुर्घटना घटी 

एक यूजर ने सवाल किया-

आपको यकीन है कि ये घटना भारत की नहीं है 

वहीं कुछ यूजर ये सवाल करते दिखे कि कैसे सही वक़्त पर कोई वीडियो बना कर शेयर कर देता है. 

वैसे आपका इस वीडियो पर क्या कहना है? हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए.

वीडियो: सोशल लिस्ट: सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा, धोनी-विराट पर भिड़ गए लोग

Advertisement