एक मुसलमान पर शक करो तो लोग क्या करते हैं
सिर्फ कपड़ों और शक्ल-सूरत से लोग किसी आदमी को कैसे जज करते हैं, ये वीडियो देखिए.
Advertisement

फोटो - thelallantop
क्या ISIS? किधर जा रहा है? तेरे बैग में क्या है? बैग दिखा! काले कपड़े, हरा बैग लिए कहां जा रहा है? तेरे बैग में बम-वम तो नहीं है. ये इस बस में जाएगा? इसका पहनावा देखो. ये क्या है. मैं इस बस में नहीं चढूंगा.https://www.youtube.com/watch?v=jL-0WYVBB8s&feature=youtu.be ये एक वीडियो में कही जा रही बातें हैं. इस वीडियो का फंडा ये है कि एक रैंडम आदमी को पकड़िए, वो मुसलमान होना चाहिए. उससे एक आतंकी सा ट्रीट कीजिए. उसका पीछा कीजिए. उसको दूसरों के आगे बुरा-भला सुनाइए. देखिए लोग कैसा रिएक्ट करते हैं. लोग रिएक्ट ही नहीं करते. वीडियो में दिखाया तो गया है कि लोग रिएक्ट नहीं करते, क्योंकि मुसलमानों को लेकर एक छवि बनी हुई है. साथ में एक चीज ये भी कि लोग किसी पचड़े में नहीं पड़ना चाहते. दूसरे के बवाल में कौन अपनी गर्दन फंसाए, ये सोचकर भी लोग पीछे रह जाते हैं. भले उन्हें पता हो कि क्या सही और गलत है. ये वीडियो उस छवि को तोड़ने, रेसिज्म और कम्युनलिज्म के खिलाफ आने और गलत को गलत कहने की बात कहता है.