The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • viral video bhopal man plays piano sings hanuman chalisa during brain surgery

ब्रेन सर्जरी चल रही थी, मरीज पियानो बजाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा था, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो भोपाल AIIMS का है. डॉक्टर्स ने बताया कि उस व्यक्ति की सर्जरी सफल रही है.

Advertisement
Bhopal viral video man plays piano during brain surgery
बिहार का रहने वाला है मरीज (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
मनीषा शर्मा
3 नवंबर 2023 (Published: 09:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लोगों को हॉस्पिटल में जाने से डर लगता है. और जब बात ऑपरेशन थियेटर में जाने की आए तो हालत क्या होती है वो हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. ऑपरेशन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति की ब्रेन सर्जरी चल रही है. लेकिन इस दौरान वो पियानो बजा रहा है और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा है. आगे कुछ पढ़ें, उससे पहले आपको बता देते हैं कि उस व्यक्ति की सर्जरी सफल रही है.

वायरल वीडियो AIIMS भोपाल का है. बिहार के बक्सर ज़िले के रहने वाले एक युवक की ब्रेन सर्जरी चल रही है. उसे मिर्गी के दौरे आते थे. डॉक्टर्स ने जांच की तो पता चला कि मिर्गी के दौरे उसे ब्रेन में ट्यूमर के कारण आते हैं. युवक की उम्र सिर्फ 28 साल है और ट्यूमर उसके मोटर कॉर्टेक्स (ब्रेन का वह क्षेत्र जो शारीरिक गतिविधियों को नियंत्रित करता है) के आसपास था. इसलिए डॉक्टर्स ने ये सारी बातें ध्यान में रखकर सर्जरी की.

ये भी पढ़ें: बिल्ली बनने के लिए पूरा शरीर छिदवा लिया, इस महिला ने ये कौन सी सर्जरी करवा डाली?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़, डॉक्टर्स ने ट्यूमर को हटाने के लिए एक सफल अवेक क्रैनियोटॉमी सर्जरी (Awake craniotomy surgery) की. इस सर्जरी के दौरान घाव की मैपिंग और री-सेक्शन के लिए सर्जरी के दौरान मरीज को जानबूझकर जगाया जाता है. इसलिए आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि मरीज ऑपरेशन टेबल पर लेटा हुआ है. वो कीबोर्ड पियानो बजाता है, अख़बार पढ़ता है, मंजीरा बजाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करता है जबकि डॉक्टर सर्जरी कर रहे हैं.

सर्जरी के बीच में डॉक्टर्स भी मरीज से बात कर रहे थे ताकि उसे किसी भी प्रकार का तनाव महसूस ना हो. आजतक से बातचीत के दौरान AIIMS भोपल न्यूरोसर्जरी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुमित राज ने बताया कि ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है और मरीज पूरी तरह से ठीक हो रहा है. सर्जरी के बाद अभी तक उसके कोई साइड इफेक्ट्स भी देखने को नहीं मिले हैं. सर्जरी के बाद पेशेंट ने अख़बार भी पढ़ा है.

Advertisement

Advertisement

()