The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Violence erupts over Sapna Cha...

सपना चौधरी के गाने बजाने को लेकर लड़ाई हुई और एक युवक मारा गया

बुलंदशहर की एक शादी में हुई है ये घटना.

Advertisement
Img The Lallantop
सपना चौधरी के गाने से शुरू हुआ था सारा बवाल. फोटो - इंस्टाग्राम
pic
यमन
9 दिसंबर 2020 (Updated: 9 दिसंबर 2020, 01:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सपना चौधरी को लोग अलग-अलग तरीके से जानते हैं. कोई उन्हे उनके गानों के लिए जानता है, तो कोई बिग बॉस के पुराने सदस्य के तौर पर. पर एक बात तय है. उन्हें जानते सब हैं. उनका नाम सबने सुन रखा है. उनके गानों की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. उत्तर प्रदेश से उन्हीं ऐसी ही एक खबर आई है. सपना चौधरी के एक गाने को लेकर इतना बवाल हुआ कि एक शख्स की मौत हो गई.
यूपी के बुलंदशहर में सोमवार रात एक शादी थी. रंगारंग माहौल था. कुछ लड़के पूरी मौज में नाच रहे थे. तभी लड़कों के एक ग्रुप ने सपना चौधरी के गाने बजाने की डिमांड की. डीजे ने मना किया. जिसके बाद माहौल गरमा गया. दो दल बन गए और आपस में भिड़ पड़े. आपस की इस मारपीट में एक शख्स की जान तक चली गई. वारदात के बाद फौरन पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लिया. उसे पोस्ट-मॉर्टम के लिए भेजा. इसके अलावा चार अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया गया है कि पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मीडिया से बात की. उनके अनुसार मृत शख्स लड़ाई के दौरान बीच-बचाव में उतरा था. जिसके बाद उसे हार्ट अटैक आया और मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा,
ऐसा मालूम होता है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है. मामले की जांच हो रही है और उसके मुताबिक ही आगे की कारवाई की जाएगी.



हालांकि, मौके पर मौजूद एक शख्स ने इसके विपरीत बात कही है. उसके अनुसार नशे की हालत में कुछ लड़कों ने सपना चौधरी के गाने बजाने की डिमांड की. डीजे ने मना किया तो साथियों समेत डीजे को कूट डाला. युवक झगड़ा रुकवाने आया तो उससे भी मारपीट हुई. जिसके बाद वो वहीं गिर पड़ा. सही क्या है ये पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement