सोशल लिस्ट : विनेश फोगाट हुईं डिसक्वालिफाई, सोशल मीडिया पर वजन बढ़ने पर क्या वाहियात बातें?
पेरिस ओलंपिक्स (Paris 2024 Olympics) में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने फाइनल में अपनी जगह की थी पक्की, उसके बाद उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया.
सोशल लिस्ट में आज हम बात करेंगे विनेश फोगाट की. बुधवार को Vinesh Phogat को Paris Olympics 2024 से इसलिए डिसक्वालिफाई कर दिया गया क्योंकि सुबह उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर वाहियात पोस्ट आने लगे, जहां उन्हें वजन कम करने, बाल कटवाने की छिछली सलाहें दी गईं. साथ ही Neeraj Chopra के गोल्ड लाने पर ट्विटर पर स्कैम भी चलता नज़र आया, जहां उनके गोल्ड मेडल (Gold medal) जीतने पर पैसे बांटने की बात कर रहे हैं.
इसके साथ ही खानपुर के विधायक उमेश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर चलता नज़र आया. जिसमें वो महिलाओं को रिबन काटने के लिए बुला रहे थे. और ‘पिक ऑफ़ दा डे’ में हम मिलाएंगे आपको निहारिका चौधरी से. निहारिका इंस्टाग्राम पर Political science made easy नाम से सीरीज़ चला रही हैं. जहां आप राजनीति विज्ञान को बड़ी आसानी से समझ सकते हैं.