The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • vikram vedha funny hindi revie...

BCCI ने बनाई है विक्रम-वेधा, तार बिजली से लपटे हैं डायरेक्शन पिया!

विक्रम-वेधा का वो रिव्यू जो सिर्फ यहीं मिलेगा.

Advertisement
Vikram Vedha Review
बीसीसीआई ने बनाई है विक्रम वेधा!
pic
रवि पारीक
30 सितंबर 2022 (Updated: 4 अक्तूबर 2022, 11:24 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2017 में आई विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और आर माधवन (R. Madhavan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha Review) का रीमेक आज रिलीज हो गया है. फिल्म की लीड कास्ट में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), ऋतिक रोशन, शारिब हाशमी और राधिका आप्टे हैं. परिवर्तन संसार का नियम है लेकिन रीमेक का नहीं. इसलिए कहानी, डायरेक्टर, बीजीएम सब सेम है और बदली है तो केवल कास्ट, लोकेशन और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की छवि. हमने फिल्म देख ली है. लल्लनटॉप सिनेमा का रिव्यू यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. यहां पढ़िए थोड़ा हटके रिव्यू…

- सबसे पहले बात एक्टिंग की. फिल्म के लीड रोल में सैफ अली खान पुलिस अफसर बने हैं. फिल्म में सैफ ने एकदम कॉन्सटैंट एक्टिंग की है. उनकी एक्टिंग आपको अलग ही दुनिया में ले जाती है. इतनी अलग दुनिया में कि अगर फिल्म में उनके सिर पर पगड़ी रख दी जाए तो आप विक्रम वेधा से सीधे सेक्रेड गेम्स में चले जाएंगे.  फिल्म में बदला सैफ अली खान ने आपसे लिया है. फिल्म में ऋतिक रोशन सैफ अली खान को धोखा देते हैं और सैफ अली खान एक्टिंग से आपको. 

- फिल्म में राधिका आप्टे को कम वक्त दिया गया है. जितना दिया गया है, उसे देखकर आप सोचेंगे कि अच्छा रहा जो इतना ही रोल मिला. फिल्म में ऋतिक रोशन की एक्टिंग एकदम उनकी उंगलियों पर गई है. मतलब कतई एक्स्ट्रा. गजब भौकाल काटा है. बाकी कुछ एक जगह वे भोजपुुरी बोलते हैं. उन्हें भोजपुरी देखकर आपको अपनी अंग्रेजी पर गर्व होने लगेगा जैसे मुझे हुआ था. 

- फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो फिल्म में दो गाने हैं लेकिन जिस अंदाज में कोरियोग्राफ किए गए हैं. शुक्र है कि दो ही थे. बीजीएम फिल्म की सबसे बड़ी खूबी है. जब-जब आप सैफ और सपोर्टिंग कास्ट की एक्टिंग से बोर होने लगते हैं. बीजीएम आकर रोमांचित कर देता है. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर….

- फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट ही फिल्म का सबसे गजब और कमाल का पॉइंट है. फिल्म देखते हुए आप समझ नहीं पाएंगे कि फिल्म में सपोर्टिंग कास्ट का सिलेक्शन कास्टिंग डायरेक्टर ने किया है या बीसीसीआई ने. किसे क्या रोल देना है, ना बीसीसीआई तय कर पाई है और ना फिल्म के मेकर्स.

- फिल्म का डायरेक्शन कसावट के साथ मजबूती से किया गया है. इतना मजबूती से कि ऋतिक रोशन बिजली एक तार पर लटककर 100 मीटर दूर तक चले जाते हैं लेकिन तार नहीं टूटता. मतलब इतना मजबूत तार. सीन देखने के बाद आप फिल्म के डायरेक्टर का नाम जानने से ज्यादा इंटरेस्टेड आप उस तार की कंपनी का नाम जानने में रहेंगे. फिल्म देखते हुए आपके मन में इज्जत बढ़ जाती है.......... साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बारे में. 

- फिल्म में भले ही शारिब हाशमी का रोल तीसरा सबसे बड़ा रोल है लेकिन एवरेज एक्टिंग के मामले में वे टॉप पर हैं. शारिब ने रोल के लिए अपना 110% दिया है. फिल्म में शारिब ने पूरी कोशिश की है........ लोगों को इरिटेट करने की. देखें पुरानी विक्रम वेधा का ट्रेलर….

- फिल्म देखते हुए आप सोचते हैं कि बदला कौन-किसके साथ लेगा. ऋतिक रोशन या सैफ अली खान. फिल्म खत्म होने पर आपको समझ आता है कि बदला तो आपसे लिया गया है.

- जिन्होंने पुरानी फिल्म नहीं देखी है, हो सकता है कि उन्हें कहानी समझ नहीं आने के कारण ये फिल्म खराब लगे. जिन्होंने पुरानी विक्रम वेधा देखी है, उन्हें तो और भी खराब लगेगी. फिल्म के बारे में सबसे बड़ी गलती आप करते हैं जो इसे पुरानी विक्रम वेधा से कंपेयर करते हैं.

... तो भइया जिसने पुरानी फिल्म नहीं देखी है. वो फिल्म देख सकते हैं. इसलिए नहीं कि फिल्म सिर्फ अच्छी है. बल्कि इसलिए भी कि वीकेंड है, सैलरी डे है और मस्त मौसम है. बाकी जिसने पुरानी फिल्म देखी है. वे इस फिल्म से उतनी दूरी रखें जितना बुलडोजर से अपराधी, वादी से प्रतिवादी और हंसते-खेलते माहौल से फूफाजी रखते हैं. बाकी आप खुद समझदार हैं. स्टार्स की बात करें तो फिल्म को तीन स्टार मिलने चाहिए जो उसमें पहले से हैं. सैफ अली खान, ऋतिक रोशन और राधिका आप्टे.

देखें- विक्रम वेधा देखने की अपील ने मनोज मुंतशिर को फंसवा दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement