The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Vijay mallya twitter account hacked

अब विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक, दर्जनों डॉक्यूमेंट लीक

जो एसबीआई न कर पाया, वो लीजन ने कर डाला, विजय माल्या के अकाउंट पर काबू!

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
9 दिसंबर 2016 (Updated: 9 दिसंबर 2016, 07:47 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
राहुल गांधी, कांग्रेस हुए पुराने. अब लगे विजय माल्या ठिकाने. पूर्व बिजनेस मैन करेंट डिफाल्टर विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. फुल उम्मीद से रहो कि ये वही आदमी है जिसने पहले राहुल गांधी और कांग्रेस का हैंडल हैक किया था. लिजन लिजन वाले डायलॉग और हाई फाई वाली गालियां यहां भी हैं. सारा स्टाइल लगभग वही है. इसमें तमाम लिंक भी चिपकाए गए हैं. जो उनके डॉक्यूमेंट हो सकते हैं. लंदन का कुछ नाम पता और फोन नंबर दिखा रहा है एक ट्वीट. जो शुरुआती ट्वीट आए हैं हैक होने के बाद वो देखो.

1.

1

2.

2

3.

34.  ये डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड करके देखो तो पता चलेगा कि विजय माल्या की तो लंका लग गई. बड़ा सीक्रेट सामान है.   45. कल रात ही माल्या को पता चल गया था  कि उनका एकाउंट निकल लिया है किसी के झोले में. 5

6. इस अड्रेस पर पता नहीं क्या छिपा रखा है.

67. कुल मिलाकर ये समझो कि कांड हो गया है विजय माल्या के साथ. 7
जब राहुल और कांग्रेस का ट्विटर हैक हुआ: क्या है विजय माल्या के उन डॉक्यूमेंट्स में, जो हैकर्स ने लीक किएराहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक, अचानक देने लगे गालियांठंड रखो, दो एकाउंट हैक हुए, डिजिटल इंडिया की मैयत नहीं निकलीकांग्रेस का अकाउंट हैक करने वाले ने जो कहा, उन 8 शब्दों का मतलब क्या है?हम बताते हैं राहुल गांधी का अकाउंट किसने हैक कियाराहुल गांधी का अकाउंट हैक करने वाले इंसान की छिछली सच्चाई

Advertisement

Advertisement

()