14 जून 2016 (Updated: 14 जून 2016, 01:04 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
फिल्मों ने ये स्टीरियोटाइप गढ़ दिया है. और हम खुद भी मान बैठे हैं, कि हम इंडियंस रूल तोड़ते हैं. हमको कहते हैं गाड़ी चलानी नहीं आती, और खुद विदेशी फुर्र-फुर्र उड़ते हैं, दिल्ली पुलिस ने पर्चा काट दिया है . एक वियतनामी डिप्लोमेट का. मंगलवार को वियतनाम के एक डिप्लोमेट के नाम FIR हुई है. ये डिप्लोमेट बहुत तेज कार चला रहा था. और ट्रैफिक सिग्नल भी तोड़ रहा था. नाम न्गुयेन डुय खांह है. वो टोयोटा कार चला रहा था. बात दक्षिणी दिल्ली की है.
पर डिप्लोमेट इंटरनेशनल कानूनों के तहत आते हैं. इसलिए अब होम मिनिस्ट्री को रिपोर्ट भेजी जाएगी. जो बाद में विदेश मंत्रालय को सौंपी जाएगी. इंडियन पीनल कोड की धारा 279 के तहत शिकायत भई है. इस धारा के हिसाब से पब्लिक रोड पर तेज कार चलाना और ट्रैफिक नियमों को तोड़ना अपराध है. इस कार की शिकायत आरती गुप्ता नाम की औरत ने की थी.
https://twitter.com/ANI_news/status/742658486622789632