The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Veteran actor Al Pacino watched this Naseeruddin Shah film before shooting for Scent of a Woman

अर्रे कमाल! हॉलीवुड दिग्गज अल पचीनो ने अपनी फेमस फिल्म की तैयारी के लिए ये हिंदी फिल्म देखी थी

जिसके लिए उन्हें ऑस्कर भी मिला था. आर्टिकल पढ़ने से पहले उस इंडियन एक्टर का नाम और वो फिल्म बता सकें तो जाने.

Advertisement
Img The Lallantop
ऍल पचिनो ने अपनी फ़िल्म की तैयारी के लिए नसीरउद्दीन शाह की फ़िल्म देखी थी.
pic
लल्लनटॉप
4 जून 2021 (Updated: 4 जून 2021, 01:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अल पचीनो. बेमिसाल अमेरिकन एक्टर. 'गॉडफ़ादर', 'हीट', 'आयरिशमैन' जैसी अनेकों शानदार फ़िल्में इनकी फिल्मोग्राफी का हिस्सा हैं. ये वो फ़िल्में हैं जो अब फ़िल्म स्कूलों में स्टूडेंट्स को सिनेमा और अभिनय समझाने के लिए दिखाई जाती हैं. और भला 'स्कारफेस' के टोनी मोंटाना को कौन भूल सकता है? टोनी मोंटाना, जिसकी तस्वीर संजय दत्त ने अपने बेडरूम में लगा रखी है. जिसके स्वर की कुछ खनक 'अग्निपथ' में अमिताभ बच्चन की ख़राश वाली आवाज़ में सुनाई पड़ती है. हालांकि बच्चन साब के तो बाकी कई किरदारों में भी अल पचीनो का इन्फ्लुएंस साफ़ दिखता है. दुनिया भर के एक्टर्स कबूल करते हैं कि अपने कई किरदारों की तैयारी के लिए वो अल पचीनो की फ़िल्में देखते हैं और सीखते हैं. लेकिन आप ये सुनकर हैरान होंगे कि अल पचीनो ने खुद अपनी एक फ़िल्म की तैयारी के लिए नसीरउद्दीन शाह से प्रेरणा ली थी. #सेंट ऑफ़ स्पर्श अल पचीनो की कई शानदार फ़िल्मों में से एक है 1992 में रिलीज़ हुई 'सेंट ऑफ़ अ वुमन'. इस फ़िल्म में अल पचीनो ने दृष्टिहीन लेकिन खुद्दार, किसी भी तरीके की सहानुभूति से सख्त परहेज़ करने वाले आर्मी के रिटायर्ड कर्नल फ्रैंक स्लेड का किरदार निभाया था. फ़िल्मफेयर में छपी खबर के मुताबिक़ अल ने कर्नल फ्रैंक के किरदार के लिए नसीरुद्दीन शाह के अभिनय से कई बारीकियां सीखीं थीं. अल पचीनो ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने नसीर साब की 1980 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'स्पर्श' के नेत्रहीन अनिरुद्ध परमार के किरदार को कई बार देखा था. और उसके बाद ही 'सेंट ऑफ़ अ वुमन' की शूटिंग शुरू की थी. 'स्पर्श' के लिए जहां नसीरुद्दीन शाह को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था. वहीं अल पचीनो को भी 'सेंट ऑफ़ अ वुमन' के लिए उस साल का बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला था.
अनिरुद्ध परमार(स्पर्श) एंड कर्नल फ्रैंक('सेंट ऑफ़ वुमन')
अनिरुद्ध परमार(स्पर्श) एंड कर्नल फ्रैंक('सेंट ऑफ़ वुमन')

सिनेमा में बहुत लंबी दूरी तय कर चुके ये दोनों महारथी अब बहुत ही चुनिंदा काम करते हैं. नसीउद्दीन शाह जहां आखिरी बार 2020 में आई अमेज़न सीरीज 'बंदिश बैंडिट' में दिखे थे, वहीं अल पचीनो लास्ट टाइम रॉबर्ट डी नीरो, जो पेस्की के साथ 2019 में आई 'आयरिशमैन' में नज़र आए थे. अब अल पचीनो जल्द लेडी गागा के साथ 'हाउस ऑफ़ गुच्ची' नाम की फ़िल्म में दिखेंगे.

Advertisement