अमेरिकी हमलों में वेनेजुएला के कितने लोग मरे? ट्रंप ने नहीं बताया, अब इस अखबार ने सब खोल दिया!
अमेरिका ने 3 जनवरी को Venezuela की राजधानी काराकस पर हवाई हमले किए. न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस हमले में कितने लोगों की मौत हुई है. और क्या पता लगा है?

वेनेजुएला पर हुए अमेरिकी हमलों में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं. इनमें नागरिक और सैनिक शामिल हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स ने वेनेजुएला के एक अधिकारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया. अमेरिका ने 3 जनवरी को ‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व’ शुरू किया था, जिसके बाद राजधानी काराकस समेत कई जगहों पर बड़े पैमाने पर हमले हुए.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इस हमले में नागरिकों और सैनिकों समेत कम से कम 40 लोग मारे गए. यह हमला रात भर चले एक ऑपरेशन का हिस्सा था. इसके बाद अमेरिकी सैनिकों ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया. अमेरिका का एक प्लेन दोनों को लेकर न्यूयॉर्क पहुंच चुका है. यहां मादुरो और उनकी पत्नी को ड्रग तस्करी से जुड़े आरोपों का सामना करना पड़ेगा.
3 जनवरी को ही फ्लोरिडा के पाम बीच में अपने मार-ए-लागो घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉनल्ड ट्रंप ने इस मिशन को पूरी तरह कामयाब बताया. ट्रंप ने ऐलान किया,
हम तब तक देश चलाएंगे जब तक हम एक सुरक्षित, सही सत्ता का बदलाव वहां नहीं कर देते.
ट्रंप के बयान पर गौर करें तो यह वेनेजुएला को लेकर उनका 'अनिश्चितकालीन कब्जा' प्लान है. कोई टाइम-लिमिट नहीं, वेनेजुएला चलाने का कोई साफ ब्लूप्रिंट नहीं.
मादुरो की गैर-मौजूदगी में वेनेजुएला की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डेल्सी रोड्रिग्ज अंतरिम राष्ट्रपति बन गई हैं. रोड्रिग्ज ने अमेरिकी हमले की निंदा की और इसे ‘बर्बर साम्राज्यवादी हमला’ करार दिया. उन्होंने अमेरिका से मादुरो और उनकी पत्नी की तुरंत रिहाई की भी मांग की.
'वेनेजुएला को अमेरिका चलाएगा'
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका तब तक वेनेजुएला को 'चलाएगा' जब तक सत्ता का 'एक सुरक्षित, सही और समझदारी भरा बदलाव' नहीं हो जाता. उनसे पूछा गया कि अमेरिका यह सब कैसे करेगा, तो उन्होंने कोई डिटेल नहीं दी.
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी कंपनियां वेनेजुएला में जाकर उसके तेल इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करेंगी. इससे अमेरिका को कमाई होगी. ट्रंप ने कहा कि ऐसा करके अमेरिका लंबे समय से उठाए गए नुकसान की भरपाई करेगा.
UNSC ने बुलाई बैठकसोमवार, 5 जनवरी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक होगी. यह बैठक अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हटाए जाने के बाद बुलाई गई है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इसे ‘खतरनाक मिसाल’ बताया है और अमेरिकी हमलों की निंदा की है.
रूस और चीन के समर्थन से कोलंबिया ने इस बैठक की मांग की थी. इससे पहले भी अमेरिका-वेनेजुएला तनाव पर सुरक्षा परिषद अक्टूबर और दिसंबर में दो बार बैठक कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: 'वेनेजुएला को अमेरिका चलाएगा,' डॉनल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, तनाव पर भारत ने दी पहली प्रतिक्रिया
उधर, फ्लोरिडा के डोराल शहर में रहने वाले वेनेजुएला के प्रवासियों ने रैली निकाली. उन्होंने अमेरिका द्वारा मादुरो को सत्ता से हटाए जाने का जश्न मनाया. लोग वेनेजुएला के झंडे के रंगों के कपड़े पहने हुए थे. उन्होंने नारे लगाए, बैनर लहराए और राष्ट्रगान गाया. मादुरो को सोमवार, 5 जनवरी को मैनहट्टन (न्यूयॉर्क) के फेडरेल कोर्ट में पहली बार पेश किए जाने की उम्मीद है.
वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप ने बताया वेनेजुएला पर अमेरिका का 'कब्जा' कब तक रहेगा?

.webp?width=60)

