The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • vedika thakur murder case Cong...

जबलपुर हत्याकांड: कांग्रेस कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर आरोपी 'BJP नेता' के घर पहुंचे और...

आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा पर एक 26 साल की वेदिका ठाकुर की हत्या का आरोप है.

Advertisement
Congress reached MP BJP leader Priyansh home with bulldozer
मध्यप्रदेश BJP नेता के घर बुलडोजर लेकर पहुंची कांग्रेस. (फोटो क्रेडिट - इंडिया टुडे और फेसबुक)
pic
प्रज्ञा
28 जून 2023 (Updated: 28 जून 2023, 04:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के जबलपुर में वेदिका ठाकुर नाम की लड़की की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है. इस हत्या का आरोप प्रियांश विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति पर है जो खुद को BJP का नेता बताता रहा है. बीती 26 जून को वेदिका की अस्पताल में मौत हो गई थी. अब इस मामले में कांग्रेस नेता प्रियांश विश्वकर्मा के जरिये BJP को घेरने में लग गई है. बुधवार, 28 जून को कांग्रेस कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर प्रियांश विश्वकर्मा के घर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस से जुड़े लोगों ने इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है.

इंडिया टुडे/आजतक से जुड़े धीरज शाह की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियांश विश्वकर्मा का घर जबलपुर के गंगानगर गड़ा इलाके में है. बुधवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता बड़ी संख्या में घर के पास पहुंच गए. इन लोगों में यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जितिन राज और प्रदेश महासचिव सौरभ शर्मा भी शामिल थे. वे अपने साथ एक बुलडोजर भी लाए थे. इस प्रदर्शन के जरिये विपक्षी दल ने BJP नेता के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करने की मांग उठाई.

बीते कुछ सालों में BJP शासित राज्यों में हत्या और रेप की घटनाओं के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई होती रही है. अब वेदिका ठाकुर की हत्या के आरोपी का कथित रूप से BJP कनेक्शन निकला तो कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल पर पक्षपात का आरोप लगा दिया. इंडिया टुडे से जुड़े हेमेंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ‘सिलेक्टिव तरीके से’ (मतलब चुन-चुन कर) अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलवाते हैं.

प्रदर्शन में शामिल एक नेता ने कहा,

"भारतीय जनता पार्टी के नेता द्वारा हमारी बहन वेदिका ठाकुर की हत्या कर दी गई. उसके बाद भी मामा शिवराज चौहान ने कोई कदम नहीं उठाया जो महिलाओं को ‘लाडली बहना-भांजी’ बोलते हैं. जांच में लीपापोती की जा रही है. इसलिए हम ये बुलडोजर लेकर आए हैं जिसको शिवराज ने कई गरीबों के मकानों पर चढ़ाया. लेकिन आज यहां ना तो कलेक्टर आए हैं ना ही एसपी आए हैं. हम यहां  इंतजार कर रहे हैं कि कलेक्टर महोदय यहां आएं और जिस तरह उन्होंने एक पार्टी विशेष और समुदाय विशेष के लोगों के घर गिराए हैं वैसे ही एक हत्यारे (के घर पर) बुलडोजर क्यों नहीं चला पा रहे."

10 दिन लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रही वेदिका

बीती 16 जून को वेदिका ठाकुर को गोली मारी गई थी. वो MBA की पढ़ाई कर रही थीं. गोली मारने का आरोप प्रियांश विश्वकर्मा पर है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आरोपी ने कथित रूप से अपने ऑफिस में वेदिका को गोली मारी. प्रियांश पर वारदात के बाद घायल वेदिका को कई घंटों तक कार में यहां-वहां लेकर घूमते रहने और सबूत मिटाने के लिए दफ्तर का सीसीटीवी फुटेज गायब करने का भी आरोप है. बाद में वो वेदिका को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा कर फरार हो गया. 10 दिन तक चले इलाज के बाद 26 जून को वेदिका ने दम तोड़ दिया.

उनकी मौत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज केस में आईपीसी की हत्या की धारा 302 जोड़ दी थी. इससे पहले 19 जून को ही मध्यप्रदेश पुलिस ने प्रियांश को गिरफ्तार कर लिया था. बताया गया कि उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ था.

कांग्रेस लगातार इस घटना पर BJP को घेर रही है. 18 जून की सुबह मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया,

"BJP नेता ने एक बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. शिवराज इवेंटबाजी में लगे रहे. शिवराज जी, क्या आपकी नजरों में बेटियों की जान इतनी सस्ती है. आपका कोई भी नेता जब भी चाहे तमंचा उठाता है और बेटी को लाश बना देता है. कितने बेशर्म हो शिवराज."

उधर घटना के बाद BJP ने सफाई देते हुए कहा था, "मीडिया में प्रियांश विश्वकर्मा को BJP नेता बताया जा रहा है. वो ना ही पार्टी का सदस्य है और ना ही किसी पद पर है. जो घटना हुई है उसकी जांच पुलिस कर रही है. अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement