The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Vande Bharat train passengers ...

वंदे भारत ट्रेन के खाने में 'कॉकरोच', तस्वीर देख कर लोग बोले- "ध्यान से देखो काली इलायची है"

IRCTC ने 20 जून को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने दोषियों पर जुर्माना लगाया और सख्त कार्रवाई की है.

Advertisement
cockroach in vande bharat train food
विदित वार्ष्णेय नाम के X यूजर ने सब्जी में पड़े 'कॉकरोच' की फ़ोटो शेयर की है.
pic
मनीषा शर्मा
20 जून 2024 (Published: 09:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वंदे भारत ट्रेन से यात्रा कर रहे एक कपल को वहां परोसे गए खाने में कथित तौर पर कॉकरोच मिला. मामला 18 जून का है. कपल भोपाल से आगरा जा रहा था. उनके भतीजे ने सोशल मीडिया पर शिकायत कर रेलवे से वेंडर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की.

विदित वार्ष्णेय नाम के X यूजर ने सब्जी में पड़े 'कॉकरोच' की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा,

"18-06-24 को मेरे चाचा और चाची वंदे भारत में भोपाल से आगरा की यात्रा कर रहे थे. उन्हें IRCTC से मिले उनके खाने में कॉकरोच मिला. प्लीज़ वेंडर विक्रेता के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि ऐसा दोबारा न हो."

IRCTC ने 20 जून को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने दोषियों पर जुर्माना लगाया और सख्त कार्रवाई की है. IRCTC ने जवाब दिया,

"सर, आपके यात्रा अनुभव के लिए हम क्षमा चाहते हैं. मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित व्रिकेता पर जुर्माना लगाया गया है. हम प्रोडक्शन और लॉजिस्टिक्स पर अब ज़्यादा ध्यान देंगे."

दूसरी तरफ यूजर्स रेलवे को बख्शने के मूड में नहीं थे. इस फ़ोटो पर अभय नाम के यूजर ने लिखा,

"हद है. मतलब यार सरकार लोगों के लिए क्या कुछ नहीं कर रही है! लेकिन लोग छोटी-छोटी शिकायत लेकर चले आते हैं. मतलब बताइए कि वेज के साथ आपको नॉनवेज कॉम्प्लिमेंट्री मिल रहा है, फिर भी आपको शिकायत है."

बंटी नाम के यूजर ने लिखा,

"भाई तड़का मारा हुआ है."

अनवर नाम के यूजर ने लिखा,

"भाई ये प्याज़ का तड़का है."

एक यूजर ने कहा,

"ध्यान से देखो, काली इलायची है."

अनिराग सिंह नाम के यूजर ने लिखा,

"विशुद्ध प्रोटीन."

नेहा सिंह नाम की यूजर ने तेजस एक्सप्रेस के खाने की फोटो शेयर की. उनका आरोप है कि उन्हें खाने में लोहे का तार का टुकड़ा मिला.

"मुझे भी कुछ ऐसा ही अनुभव मिला. मैं 8 जून 2024 को अहमदाबाद से मुंबई के लिए तेजस एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी. मुझे दोपहर के खाने के लिए दी गई वेज बिरयानी में तार का एक हिस्सा मिला. अधिकारियों से अनुरोध है कि प्लीज़ ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें."

वैसे ये पहला मामला नहीं है, जब वंद भारत ट्रेन के खाने के अंदर कॉकरोच मिला हो. इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं. 

वीडियो: वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने की रेट लिस्ट आ गई है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement