The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • vande bharat express train pulled by malgadi train video viral delhi to varanasi vande bharat express

चलते-चलते बंद हो गई वंदे भारत, सरे राह चलते-चलते..., पुराना इंजन ले गया खींचते-खींचते!

ट्रेन के रुकने से सैकड़ों यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद रेलवे प्रशासन ने शताब्दी एक्सप्रेस और अयोध्या जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को रुकवाकर सभी 750 यात्रियों को ट्रांसफर किया.

Advertisement
vande bharat delhi to varanasi news
ट्रेन को इटावा के भरथना स्टेशन पर लगभग डेढ़ घंटे तक खड़ा किया गया. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
9 सितंबर 2024 (Published: 07:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली से बनारस जा रही Vande Bharat Express में तकनीकी खराबी आने के कारण 750 यात्री परेशान हो गए. ट्रेन के AC ने काम करना बंद कर दिया. साथ ही ट्रेन को इटावा के भरथना स्टेशन पर लगभग डेढ़ घंटे तक खड़ा किया गया. बाद में एक मालगाड़ी के इंजन से वंदे भारत को खींच कर लाया गया. इसका वीडियो भी सामने आया है.

आजतक से जुड़े अमित तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन के रुकने से यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद रेलवे प्रशासन ने शताब्दी एक्सप्रेस और अयोध्या जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को रुकवा कर यात्रियों को ट्रांसफर किया. सभी को सुरक्षित कानपुर पहुंचा दिया गया.

वंदे भारत का वीडियो-

वीडियो पर मयंक नाम के यूजर ने लिखा,

"हे प्रभु.. जगन्नाथ.. ये क्या हुआ."

विजय शर्मा नाम के यूजर ने लिखा,

"बाप तो बाप होता है."

राघवेंद्र सिंह नाम के यूजर ने सवाल पूछा,

"ऐसी क्या खराबी आ गई है कि इंजन ही स्टार्ट नहीं हुआ?"

चेतन भट्ट नाम के यूजर ने लिखा,

"तभी तो वो कहावत है- पुराना सौ दिन नया नौ दिन. यह कहावत इस पर बैठती है."

मंदीप सिंह नाम के यूजर ने लिखा,

"ओल्ड इंजन बी लाइक- जलवा है हमारा."

आपको बता दें, वंदे भारत में इंजन होता ही नहीं है. इस वंदे भारत में एक तकनीकी खराबी आई, इसलिए वो ट्रैक पर खड़ी हो गई. वंदे भारत ‘ट्रेन सेट’ कॉन्सेप्ट पर काम करती है. नॉर्मल ट्रेन में एक इंजन होता है, जो पूरे डिब्बों को खींचता है. इस तरीके में गाड़ी को स्पीड पकड़ने में वक्त लगता है. ट्रेन सेट में वो सारी चीज़ें होती हैं, जो एक लोकोमोटिव में होती हैं. लेकिन वो एक जगह न होकर अलग अलग डिब्बों में लगी होती हैं. जैसे एक डिब्बे में ट्रॉन्सफार्मर, एक डिब्बे में मोटर, वगैरा-वगैरा.

ट्रेन सेट में पूरी गाड़ी में नियमित अंतराल में मोटर लगी होती हैं, जो ट्रेन को चलाती हैं. वंदे भारत में हर दूसरे कोच के नीचे मोटर लगी हैं. माने 8 डिब्बे की वंदे भारत में 4 डिब्बे ऐसे होते हैं, जो गाड़ी को खींचते हैं, रफ्तार देते हैं. इस तरह तेज़ एक्सेलेरेशन मिलता है. यही वंदे भारत की खूबी है.

वहीं वायरल वीडियो में जो वंदे भारत को खींच कर ले जा रहा है, वो है WAG 9. ये इंजन मालगाड़ियों को खींचने के काम आता है.

वीडियो: Viral Video: वंदे भारत के खाने का ऐसा हाल कि खुद रेलवे प्रशासन को जवाब देना पड़ गया!

Advertisement