The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • uttarakhand resort ankita bhan...

पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में मिला पिंजड़ा, इस काम के लिए इस्तेमाल होता था

इस पिंजड़े के पाए जाने के बाद आरोपियों पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement
Ankita bhandari murder case
पुलकित आर्य और उसका रिजॉर्ट. (फाइल फोटो)
pic
धीरज मिश्रा
28 सितंबर 2022 (Updated: 28 सितंबर 2022, 11:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड (Uttarakhand) के अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder Case) मामले में जांच के दौरान ऐसी कई सारी चीजें सामने आई हैं, जिससे रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके सहयोगियों पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

आजतक से जुड़े अंकित शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि रिजॉर्ट में एक बड़ा पिंजरा भी मिला है. दावा किया जा रहा है कि इसमें जंगल से पकड़कर लाए गए हिरण और अन्य जंगली जानवरों को रखा जाता था. जंगली जानवरों को लेकर हुए इस बड़े खुलासे के बाद उत्तराखंड पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है. ऋषिकेश पुलिस अब इस मामले की भी जांच में जुट गई है.

जिस वनंतरा रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी काम करती थी, वहां के लोग हिरण और जंगली जानवरों का शिकार करते थे और इन जानवरों का मांस रिजॉर्ट में होने वाली पार्टियों में परोसा जाता था. इसके अलावा जानवरों के सींगों का इस्तेमाल भस्म बनाने के लिए किया जाता था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई

इस हत्याकांड केस में अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. इसके मुताबिक, अंकिता के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, जो कि पीड़िता के हाथों, पीठ और उंगलियों पर पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है. हालांकि, कुछ लोगों ने इसकी सत्यतता पर भी सवाल उठाया है.

अंकिता के साथ बलात्कार होने की भी आशंका जताई गई थी. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इससे इनकार किया गया है. फिर भी सैंपल फॉरेंसिक टीम को भेजे गए हैं, इसकी आगे की जांच इसी टीम द्वारा की जाएगी.

मालूम हो कि इस मामले में बीजेपी से निष्काषित नेता विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य मुख्य आरोपी है. उसके अलावा रिजॉर्ट का मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया है. ऋषिकेश के वनंतरा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से बरामद किया गया था. तीनों आरोपियों पर अंकिता भंडारी को नहर में धक्का देकर मारने का आरोप है. तीनों ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

दी लल्लनटॉप शो: अमित शाह की बैठक में PFI बैन पर पेश उस दस्तावेज में क्या लिखा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement