The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • uttarakhand ankita bhandari murder another girl reveals horrific details about resort pulkit arya

अंकिता मर्डर: रिजॉर्ट में काम कर चुकी लड़की ने बताया- "मुझे गालियां देते थे, लड़कियां लाते थे"

लड़की ने बताया कि रिजॉर्ट में घिनौनी हरकतें होती थीं. पुलकित आर्य दूसरों के साथ स्वीमिंग पूल में नहाता था, गांजे का नशा करता था.

Advertisement
Uttarakhand Ankita Murder Case
पुलकित आर्य और उसका रिजॉर्ट. (फाइल फोटो)
pic
धीरज मिश्रा
26 सितंबर 2022 (Updated: 26 सितंबर 2022, 10:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अंकिता मर्डर केस (Ankita Murder Case) में एक नया मोड़ आया है. रिजॉर्ट को कुछ महीने पहले छोड़ने वाली एक लड़की ने वहां की भयावह स्थिति को बयां किया है. उसने बताया कि इस रिजॉर्ट में लड़कियों के साथ बहुत बुरा बर्ताव होता है और इसका मालिक पुलकित आर्य (Pulkit Arya) लड़कियों को गाली देता था. पुलकित पूर्व बीजेपी मंत्री विनोद आर्य का बेटा है.

लड़की ने रिजॉर्ट को लेकर बताया,

‘मैं मई-जून में वहां गई थी और रिसेप्शनिस्ट का काम देने का वादा किया गया था. इंटरव्यू देने के बाद मैंने वहां काम शुरु कर दिया था. वहां पर घिनौनी हरकतें बहुत होती थीं. लड़कियों को गंदी से गंदी गाली दी जाती थी. बहुत बुरा व्यवहार होता था.’

उसने आगे कहा,

‘तीन-चार दिन बाद उसकी (पुलकित आर्य) पत्नी स्वाति आई थीं. उन्होंने पूछा क्या तुम यहां जॉब करती हो. मैंने कहा- हां. तो उन्होंने कहा कि तुम यहां जॉब मत करो, तुम मेरे साथ मेरे घर चलो. उन्होंने कहा कि यहां पर मेरे लिए अच्छा नहीं है. मैंने कहा कि मैम आप मेरे पति से बात कर लीजिए, वो जैसा कहते हैं, वही करूंगी. फिर उन्होंने अपने पति पुलकित आर्य और मेरे पति से बात की. बाद में मेरे पति ने हां कर दिया.’

‘नशा करता था पुलकित’

लड़की ने आगे बताया कि जब वो उनके यहां गईं तो उन्हें माहौल अच्छा नहीं लगा और वह वहां से वापस आना चाहती थी. बताया,

‘रिजॉर्ट में लड़कियों को गंदी-गंदी गालियां दी जाती थी. वहां बाहर से भी लड़कियां आती थीं. ऐसे लोगों की एंट्री करने से मना किया गया था. वह (पुलकित) उनके साथ भी मिल जाता था. वह उन लोगों के साथ स्विमिंग पूल में नहाता था. और गांजा वगैरह के नशे करता था. चोरी का इल्जाम कर्मचारियों पर डाल देता था.’

अपने साथ हुए व्यवहार को लेकर लड़की ने बताया,

‘पुलकित आर्य ने मुझे गंदी से गंदी गालियां दी हैं. अंकित गुप्ता लड़कियां लाता था रिजॉर्ट में. मैं तो कभी शिकायत नहीं कर पाई. मुझ पर तो दबाव नहीं बनाया गया लेकिन उन्होंने मेरे लिए ये चीज सोची थी.’

मालूम हो कि अंकिता भंडारी मर्डर केस में पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है.

वीडियो: अंकिता मर्डर केस में व्हाट्सएप चैट से नया खुलासा

Advertisement

Advertisement

()