30 मार्च 2022 (Updated: 30 मार्च 2022, 03:51 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार राज्य को अपराध मुक्त करने का दावा करती है. लेकिन ऐसी तमाम घटनाएं बीते सालों में हुई हैं जो मौजूदा सरकार के इस दावे पर सवाल खड़ा करती हैं. हाल में वाराणसी में ऐसी घटना हुई जिसमें ना सिर्फ लूट को अंजाम दिया गया, बल्कि इसके लिए बकायदा खुद सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम का इस्तेमाल किया गया. एक और घटना में नकली पुलिस बनकर महिला को लूट लिया गया. दोनों ही घटनाओं की पीड़ित बुजुर्ग महिलाएं हैं. दिलचस्प है कि अपराधियों ने उनसे कोई जोर-जबर्दस्ती, छीना-झपटी या हिंसा नहीं की. हैरानी हुई ना, लेकिन ये सच है.
सीएम योगी के आदेश के नाम पर की लूटदैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक एक घटना सोमवार, 28 मार्च को वाराणसी के भेलुपर इलाके में हुई. यहां की एक बुजुर्ग निवासी मालती उपाध्याय बैंक से पैसा निकालने जा रही थीं. बैंक के पास बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया. मालती उपाध्याय का दावा है कि उन युवकों ने उनसे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि जो भी सोना पहने हुए मिले उससे तुरंत उतरवा लो. महिला का कहना है कि ये कहकर युवकों ने उनसे सोने के कंगन और सोने की अंगूठी उतरवा ली. इसके बाद दोनों अपनी बाइक स्टार्ट कर तेजी से भाग निकले.
घटना के सामने आने के बाद से लोग सोशल मीडिया पर पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. भेलूपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अखबार के मुताबिक मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जल्दी ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.
उक्त के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नकली पुलिस बन की लूट
कुछ इसी तरह का मामला वाराणसी के ही शिवपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला. सोमवार 28 मार्च को यहां एक लुटेरे ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर बुजुर्ग महिला से सोना लूट लिया. पीड़िता निर्मला देवी के मुताबिक वो मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रही थीं, तभी पुलिस की वर्दी में आए लुटेरे ने उनका रास्ता रोका. उसने निर्मला से कहा कि वो सोने की चेन उतारकर अपने थैले में रख लें माहौल ठीक नहीं है. उसकी बातें सुनकर महिला घबरा गई.
निर्मला देवी ने बताया कि जब उन्होंने चेन उतारी तो लुटेरे ने कहा कि वो चेन उसे दे दें ताकि वो उसे कागज में लपेट दे. इसके बाद कागज पर साइन करने का बहाना बनाकर लुटेरे ने चेन गायब कर दी. घर पहुंचकर जब महिला ने कागज खोलकर देखा तो उसमें कुल्हड़ का टुकड़ा मिला. सोने की चेन गायब थी. बाद में महिला की तहरीर पर शिवपुर थाने में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया.