यूपी के कन्नौज में 4 छात्राओं के 'अपहरण' का दावा, लेकिन पुलिस को CCTV में क्या मिला?
एक बच्ची का वीडियो भी सामने आया है. उसने बताया है कि वो और बाकी छात्राएं स्कूल से आ रही थीं. उसी समय उनका कथित तौर पर अपहरण करने की कोशिश की गई. हालांकि पुलिस कुछ और दावा कर रही है.

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 4 छात्राओं के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बच्चियों का अपहरण करने की कोशिश की गई. परिजनों का कहना है कि बच्चियां स्कूल से आ रही थीं, उसी समय उन्हें ऑटो में बैठाकर उनका अपहरण किया गया. बच्चियों को चाकू से डराया गया. लेकिन बाद में बच्चियां वहां से भागकर परिजनों के पास आ गईं. वहीं पुलिस ने कहा है कि हर जगह के CCTV फुटेज चेक किए गए हैं लेकिन ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है. आगे की जांच चल रही है.
घटना पर एक बच्ची का वीडियो भी सामने आया है. उसने बताया है कि वे स्कूल से आ रही थीं. उसी समय उनका कथित तौर पर अपहरण करने की कोशिश की गई.
पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 4 बच्चियों के अपहरण की बात सामने आ रही थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि बालापीर के पास से एक टेम्पो में बच्चियों को तीन अज्ञात लोग लेकर आ गए. वे लोग कचहरी के सामने जावेद अस्लम की कबाड़ी की दुकान पर बच्चियों को लेकर पहुंचे थे. उन्हें यहां ‘बंधक’ बनाया गया. बाद में यहां से बच्चियां भाग गईं. सोशल मीडिया और कुछ न्यूज प्लेटफॉर्म्स पर ये जानकारी चलाई गई.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कैसा रहा था आपातकाल का दौर?
लेकिन थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने आजतक को बताया,
“घटना की जानकारी मिलने के बाद हमने तत्काल कार्रवाई शुरू की. CCTV कैमरे चेक किए गए. इसमें पता चला कि बच्चियां खुद ही पैदल चलकर आ रही हैं. इस दुकान पर बच्चे के नहीं आने के सारे सबूत मिले हैं. बच्चियां यहां पर नहीं आई हैं. साथ ही बालापीर से किसी भी ऑटो में बच्चियां नहीं बैठी हैं. सारे CCTV फुटेज चेक कर लिए गए हैं. घटना संदिग्ध लग रही है. इस मामले में अभी आगे जांच की जा रही है. इस पूरे प्रकरण में अगर किसी भी प्रकार की साजिश हुई तो उसकी भी जांच की जाएगी.”
थाना प्रभारी ने आगे कहा कि अभी मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन CCTV फुटेज देखने के बाद, घटना संदिग्ध लग रही है.
वीडियो: उत्तर प्रदेश की 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती रद्द, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया नए सिरे से परिणाम जारी करने का आदेश

.webp?width=60)

