The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • uttar pradesh jalaun petrol pu...

200 के पेट्रोल के बदले 2000 का नोट दिया, पंप वाला भड़क गया, सारा तेल खींच लिया

पब्लिक इस प्रश्न पर अपना दिमाग मथ रही है कि यहां विक्टिम पंप मालिक है या स्कूटी मालिक. पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की बात की है.

Advertisement
uttar pradesh jalaun petrol pump
पेट्रोल डलवाकर युवक ने 2000 का नोट दिया था. (फोटो: वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
मनीषा शर्मा
23 मई 2023 (Updated: 24 मई 2023, 09:55 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2000 का नोट कुछ दिनों में चलन से बाहर होने वाला है. और आप तो अनुभव से जानते ही हैं कि ऐसे में क्या होता है - नोटों के बंद होने की ख़बर सुनते ही लोग हड़बड़ी में आ जाते हैं. पेट्रोल पंप, जूलरी शॉप, बैंक, शॉपिंग मॉल (और कभी कभी हवाला बाज़ार) तक पहुंच जाते हैं. कई लोग तो पुराने नोट खपाने के लिए उधारी तक चुकाने लग जाते हैं. 2-2 साल के लिए बच्चों की फीस भरने लग जाते हैं. उस बार, और इस बार में बस एक फर्क है, हड़बड़ी नहीं है. बाकी सारा काम पिछली बार की तरह ही हो रहा है.

अब जैसे यूपी के जालौन का ही किस्सा लीजिए. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक शख्स ने स्कूटी में 200 रुपए का पेट्रोल भरवाया और पंप वाले भैया को थमा दिया 2000 का नोट. भैया ने कहा कि छुट्टा दीजिए, तो स्कूटी मालिक ने हाथ खड़े कर दिए, कि छुट्टा पैसा नहीं है. पंप वाले भी ज़िद्दी थे, उन्होंने स्कूटी की टंकी में पाइप डाला, फूंक मारी और तेल निकाल लिया. स्कूटी मालिक ने इस कार्रवाई का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.

घटना के बाद पेट्रोल पंप के मालिक राजीव गिरहोत्रा ​​ने इंडिया टुडे से कहा कि RBI के आदेश के बाद 2,000 रुपये के ढेर सारे नोट पेट्रोल पंप पर आने लगे हैं. उन्होंने कहा,

‘लोग 1,950 रुपये का पेट्रोल भरवाकर 2,000 रुपये का नोट देते हैं. पहले मुश्किल से हमें 2000 रुपए के तीन से चार नोट मिलते थे. अब हर दिन 70 से भी ज़्यादा नोट आते हैं. हमें 2000 रुपये का नोट लेने में कोई समस्या नहीं है. बस गाड़ी मालिक 2000 या उससे ज़्यादा का तेल खरीदने लगें.’

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कई तरह के कॉमेंट्स किए. सुनील सिंह नाम के यूजर  लिखा,

‘मार्केट में कोई भी 2000 के नोट को नहीं ले रहा है. चाहे दुकानदार हों या पेट्रोल पंप.’

एक यूजर ने लिखा, 

‘50 रुपये का पेट्रोल लेना और 2000 का नोट देना ठीक नहीं है. नोट का एक्सचेंज पेट्रोल पंप पर नहीं, बैंक में होगा. पेट्रोल पंप को पेट्रोल पंप रहने दें, इसे बैंक न बनाएं.’

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जालौन पुलिस ने भी ट्वीट किया.

पुलिस ने अपने ट्वीट में जानकारी देकर बताया कि घटना पर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दे दिए गये है. 

वीडियो: इन 5 अनोखे तरीकों से खप रहा है 2000 रुपए के नोटों वाला बेनामी पैसा!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement