The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • uttar pradesh basti gangrape w...

पति के सामने पत्नी का गैंगरेप, दोनों ने सुसाइड कर लिया!

आरोपियों ने युवक को पहले शराब पिलाई. फिर उसके नशे में होने के बाद दोनों ने उसकी पत्नी का गैंगरेप किया. इस घटना के एक दिन बाद पति-पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की और इलाज को दौरान दोनों की मौत हो गई.

Advertisement
uttar pradesh basti gangrape.
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. (फ़ोटो/आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
23 सितंबर 2023 (Updated: 24 सितंबर 2023, 01:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तरप्रदेश के बस्ती (Basti) में दो लोगों ने कथित तौर पर एक व्यक्ति के सामने उसकी पत्नी का गैंगरेप (gangrape) किया. घटना 20 सितंबर की रात की है. 21 सितंबर को पति-पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की और इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मरने से पहले दोनों ने अपने बच्चों से अपना वीडियो बनवाया. इसमें उन्होंने पूरी घटना बताई है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. इसमें से एक आरोपी नाबालिग है.

पुलिस ने एक आरोपी त्रिलोकी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया और नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया. बस्ती पुलिस अधीक्षक (SP) गोपाल कृष्ण चौधरी ने आजतक को बताया,

“थाना रुधौली जनपथ बस्ती में सूचना मिली कि एक पति-पत्नी ने ज़हर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल  लेकर गए. एक दिन बाद उनकी मौत हो गई. इस केस में मृतक के भाई बंसत द्वारा थाने में एक तहरीर दी गई. दो व्यक्तियों के ख़िलाफ़ रेप के आरोप लगाए गए हैं. आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग है और एक बालिग है. दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है, जेल भेजा जा रहा है. मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया है. आगे की जांच चल रही है.”

बेटे ने बनाया था वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक़, मृतकों के तीन बच्चे हैं. बड़े बेटे (8 साल) ने दैनिक भास्कर को बताया, 

“21 सितंबर की सुबह मैं अपने भाई के साथ घर पर था. तभी हम लोगों को मां ने बुलाया. हम उनके पास गए, तो देखा कि पापा-मम्मी एक चारपाई पर लेटे थे. मां ने हमसे रोते हुए अपना वीडियो बनाने को कहा और कहा कि अब तेरे पापा-मम्मी जिंदा नहीं बचेंगे. उनकी बात सुनकर मैं रोने लगा. मम्मी ने फोन ऑन करके मुझको दे दिया और मैंने वो वीडियो बनाई.”

जब मां की हालत बिगड़ने लगी, तो बेटे ने सभी को आवाज़ देकर बुलाया. स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल भर्ती करवाया और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी.

पुलिस ने क्या बताया

आजतक को पति-पत्नी का वीडियो भी मिला. जिसमें पति कह रहा है, 

“मुझे शराब पिलाकर मेरी पत्नी का रेप कर दिया. हमने खुद से दवाई खाई है.”

इस घटना की वजह ज़मीनी विवाद बताई जा रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

वीडियो: मुजफ्फरनगर दंगे: बेटे की गर्दन पर चाकू रख किया था मां से गैंगरेप, सजा कितनी मिली?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement