The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Uttar Pradesh Amroha Thar car ...

साइकिल से टक्कर हुई तो Thar वाले ने दर्जनों लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी!

घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
thar video viral
इस घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. (फोटो: आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
10 सितंबर 2024 (Updated: 10 सितंबर 2024, 22:33 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर थार (Thar) गाड़ी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में Thar दर्जनों लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ती नज़र आ रही है. इस घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में पुरुष और महिलाएं दोनों ही शामिल हैं. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा का बताया जा रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थार के चारों तरफ भीड़ जमा है. उसे रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन थार चलाने वाले ने आगे खड़े सभी लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. उन्हें रौंदते हुए बढ़ता गया. वो आगे जाकर रुका और वहां से भाग गया. इस बीच वीडियो में भीड़ थार के पीछे भागती दिख रही है, लेकिन गाड़ी चलाने वाले को पकड़ नहीं पाती है.

आजतक से जुड़े बीएस आर्य की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो गजरौला हाईवे स्थित शहबाजपुर डोर गांव का है. घटना 8 सितंबर की बताई जा रही है. 8 सितंबर की रात राकेश ठेकेदार का बेटा थार में सवार होकर छड़ी मेले से गुजर रहा था. वहां उसकी कार चंद्रपाल नाम के व्यक्ति की साइकिल से टकरा गई. इसी के बाद से विवाद शुरू हुआ और इतना बढ़ गया कि थार चला रहा व्यक्ति भीड़ को कुचलते हुए फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: पति का एक्सीडेंट करवाया, बच गया तो गोली मरवा दी, ढाई साल बाद पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

इस घटना में दर्जनों महिलाएं और पुरुष घायल हुए हैं. तीन घायलों को बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है. घायलों के परिवार का कहना है कि दबंग कार चालक ने छड़ी का मेला देखकर आ रहे युवकों पर कार चढ़ा दी. इसमें सचिन, राजेश, राहुल, राजपाल, कमला देवी, चंद्रपाल, गांधी व अन्य कई और युवक घायल हुए हैं.

पुलिस ने क्या बताया?  

पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. अमरोहा में धनौरा के क्षेत्राधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा,

“थाना गजरौला क्षेत्र के अंतर्गत 08.09.2024 को शहबाजपुर डोर गांव में साप्ताहिक बाजार के दौरान दो गाड़ियां निकलने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. एक पक्ष द्वारा थार गाड़ी से भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संदर्भ में FIR दर्ज कर ली गई  है.”

पुलिस के मुताबिक इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. 

वीडियो: उन्नाव बस एक्सीडेंट में पुलिस ने बताया टक्कर से पहले क्या क्या हुआ था?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement