22 अगस्त 2016 (Updated: 22 अगस्त 2016, 08:35 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
सन्नननननननननननननननन! सांयययययययययययययययययययययय! उसेन बोल्ट
सनन, सांय से दौड़ने वाले उसेन बोल्ट. शायद इकलौता ऐसा प्लेयर, जो ओलंपिक में फिनिशिंग लाइन से ठीक पहले मुस्कियाता रहता है. कॉन्फिडेंस की पराकाष्ठा इसे कहते हैं. बोल्ट कमाल का दौड़ते हैं, एक लाइन का ये सच लिखना एक लाइन फिजूल करने जैसा है. उसेन बोल्ट ओलंपिक में ट्रिपल ट्रिपल कर चुके हैं. यानी बीते 3 ओलंपिक्स में वो लगातार तीन गोल्ड मेडल जीतते आ रहे हैं. कुल मिलाकर हुए टोटल 9 मेडल.
अब तनिक पर्सनल लाइफ में घुसते हैं, उत्ता भर जितना एक फैन को घुसने की इजाजत होनी चाहिए. उसेन बोल्ट 21 अगस्त को अपना हैप्पी बर्थडे मना चुके. 30 बरस उमरिया. रियो में पार्टी-सार्टी हुई. इसी रोज उसेन बोल्ट को क्लब में उनकी एक फैन मिल गई. 20 बरसिया जेडी ड्यूरेट. उसेन बोल्ट के साथ क्लब में नाचीं, पार्टी इंजॉय की. तदउपरांत, किसी प्रियतम स्थान पर दोनों लोग गए. उसके बाद क्या हुआ, ये किसी की पर्सनल लाइफ में जबरन दखल देने जैसा है.
लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसे बताया जा सकता है. जेडी ने दो तस्वीरें शेयर की. उन तस्वीरों में उसेन बोल्ट और जेडी बेहद करीब और एक-दूजे को स्नेह करते जा रहे हैं. कुछ वेबसाइट से साभार कहा जाए तो दोनों लोग रोमांस कर रहे हैं. अब ये तस्वीर वायरल हो रही है.
वायरल होने से लोगों के देखने के अलावा एक लफड़ा जो हो सकता है, वो ये है कि उसेन बोल्ट की ऑलरेडी जमैका की 26 वर्षीय कासी बैनेट नामक गर्लफ्रेंड हैं. अफवाह है कि इस तस्वीर से उसेन बोल्ट की गर्लफ्रेंड खफा हैं, फीलिंग हर्ट टाइप्स. कुछ रोज पहले उसेन बोल्ट की बहन का एक इंटरव्यू भी आया था, जिसमें उनने उसेन की गर्लफ्रेंड की बात की. उसेन बोल्ट की बहन ने कहा,
'मै उसतै मिल ली हूं. घणी प्यारी छोरी सै. अर म्हारी भाबी तो या ही छोरी बणैंगी.'