The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • America vice president jd vance wife usha vance react on rumor of tension in marriage

“तीन बच्चों की मां हूं, बर्तन धोती हूं” अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी का आलोचकों को देसी जवाब

अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance और उनकी पत्नी Usha Vance के रिश्ते को लेकर पिछले कुछ दिनों से अटकलों का बाजार गर्म था. उषा वेंस की एक तस्वीर ने इन अफवाहों को और हवा दे दी, लेकिन इस पर उनके ऑफिस से दी गई प्रतिक्रिया बेहद मजेदार है.

Advertisement
America vice president jd vence wife usha vence
जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस के ऑफिस ने उनके रिश्तों को लेकर चल रहे अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है. (Reuters)
pic
आनंद कुमार
24 नवंबर 2025 (Updated: 24 नवंबर 2025, 11:48 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) की पत्नी उषा वेंस (Usha Vance) एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में आ गईं. उनकी बिना वेडिंग रिंग पहने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. उसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया. जिस पर उषा वेंस की तरफ से इस पर मजेदार प्रतिक्रिया आई है.

दरअसल 19 नवंबर को उषा वेंस अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ नॉर्थ कैरोलिना स्थित कैंप लेज्यून के दौरे पर थीं. इस दौरान उनके कुछ क्लोज अप शॉट लिए गए, जिनमें उनकी उंगली पर शादी की अंगूठी नहीं दिख रही थी. बस यहीं से अटकलों का दौर शुरू हो गया.

सोशल मीडिया पर उषा और जेडी वेंस की शादीशुदा जिंदगी में तनाव की थ्योरी चल पड़ी. कुछ लोगों ने इसे पति-पत्नी के रिश्ते में तनाव की पुष्टि बताना शुरू कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने मजे लेते हुए लिखा कि शायद उपराष्ट्रपति को अब सोफे पर रात गुजारनी पड़ेगी. सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों को लेकर उषा वेंस के ऑफिस की ओर से मजेदार प्रतिक्रिया आई है. उनके प्रवक्ता ने पीपल मैगजीन से बता करते हुए कहा, 

उषा वेंस तीन बच्चों की मां हैं, वह दिनभर बर्तन धोती हैं, बच्चों को नहलाती हैं और कई बार रिंग पहनना भूल जाती हैं.

usha vence
उषा वेंस बिना वेडिंग रिंग के नजर आई थीं. (इंडिया टुडे)
पब्लिक स्क्रूटनी का सामना कर रहा कपल

जेडी वेंस और उषा वेंस पिछले कुछ महीनों से लगातार पब्लिक स्क्रूटनी का सामना कर रहे हैं. इसकी वजह बनी एक वीडियो, जिसमें उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की पत्नी एरिका को गले लगाते दिखे थे. एरिका ने पिछले महीने मिसिसिपी विश्वविद्यालय में जेडी वेंस का परिचय कराते हुए कहा था,

 उन्हें उपराष्ट्रपति में अपने दिवंगत पति जैसी कुछ बातें दिखती हैं. उन्होंने कहा, कोई भी मेरे पति की जगह नहीं ले सकता, लेकिन मुझे उपराष्ट्रपति जेसी वेंस में मेरे पति जैसी कुछ बातें दिखती हैं. और मैं बहुत खुश हूं कि आज रात उनका परिचय करवा पा रही हूं.

पिछले महीने ही  'टर्निंग पॉइंट यूएसए' नाम के एक कार्यक्रम के दौरान जेडी वेंस ने एक बयान दिया, जिससे इस अफवाह को और हवा मिली. उन्होंने कहा, 

वो चाहते हैं कि उनकी पत्नी जो कि हिंदू है, कभी न कभी कैथोलिक धर्म अपना ले. मैं ईसाई गॉस्पेल में विश्वास करता हूं और उम्मीद है कि कभी मेरी पत्नी भी इसी दिशा में आएंगी.

ये भी पढ़ें - इस देश में एक ही स्कूल से किडनैप हुए 315 बच्चे और टीचर्स, राष्ट्रपति को रोकनी पड़ी विदेश यात्रा

जेडी वेंस और उषा वेंस की मुलाकात येल लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी. साल 2014 में दोनों ने शादी की. और अब उनके तीन बच्चे हैं. उनके बच्चों का नाम ईवान, विवेक और मीराबेल है.

वीडियो: जेडी वेंस से भारतीय छात्रा ने धर्म पर सवाल किया, हिंदू पत्नी पर ऐसा बोल गए कि विवाद शुरू हो गया?

Advertisement

Advertisement

()