मादुरो की तरह अब पुतिन को भी पकड़ेगा अमेरिका? ट्रंप ने अपना प्लान बता दिया
निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद प्रेसिडेंट वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इशारा किया कि अमेरिका रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी वही कर सकता है जो उसने मादुरो के साथ किया. इस पर अब ट्रंप का जवाब आया है.
.webp?width=210)
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके बेडरूम से घसीटकर उठवाने वाले डॉनल्ड ट्रंप ने ये साबित कर दिया कि दुनिया में ‘जिसके पास लाठी होगी, भैंस उसी की है’. उनकी इस कार्रवाई ने अमेरिका के कुछ सहयोगी देशों को उत्साहित कर दिया है. जैसे यूक्रेन को ही लें. निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद प्रेसिडेंट वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इशारा किया है कि अमेरिका रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी वही कर सकता है जो उसने मादुरो के साथ किया. हालांकि, ट्रंप के सुर इस मामले में एकदम ही अलग हैं. उन्होंने साफ कह दिया कि वह पुतिन से निराश तो हैं लेकिन उन्हें पकड़ने की ‘कोई जरूरत नहीं’ लगती.
यूक्रेन 2022 से रूस के हमलों का सामना कर रहा है. हालांकि, अभी तक वह अपनी राजधानी कीव को रूसी कब्जे में जाने से बचाने में कामयाब रहा है. नए साल की शुरुआत में ही जब वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका ने गिरफ्तार किया, तब प्रतिक्रिया देते हुए जेलेंस्की ने बिना नाम लिए पुतिन की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा.
अगर किसी तानाशाह के साथ ऐसा बर्ताव होना चाहिए तो अमेरिका जानता है कि अगला कदम क्या होना चाहिए.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जब ट्रंप से जेलेंस्की की इस टिप्पणी और पुतिन को ‘गिरफ्तार’ करने के सवाल पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता कि इसकी जरूरत पड़ेगी. मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते अच्छे रहेंगे. हमेशा से रहे हैं. मैं बहुत निराश हूं. मैंने 8 युद्ध रुकवाए हैं. मुझे लगा था कि यह मामला बीच का होगा या शायद सबसे आसान होगा.
ट्रंप ने जंग में जान गंवाने वाले लोगों को याद करते हुए कहा,
पिछले महीने 31 हजार लोग मारे गए. इनमें से बहुत से रूसी सैनिक थे. रूसी अर्थव्यवस्था भी खराब हालत में है. मुझे लगता है कि आखिरकार हम इस मामले को सुलझा लेंगे. काश कि हम ये जल्दी कर पाते, क्योंकि बहुत से लोग मर रहे हैं. उनमें ज्यादातर सैनिक हैं.
डॉनल्ड ट्रंप ने ये बातें देश की बड़ी तेल और गैस कंपनियों के आला अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान पत्रकारों से कहीं. बता दें कि 3 जनवरी 2026 को अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला किया. इसी दौरान अमेरिकी डेल्टा फोर्सेज ने वेनेजुएला के तत्कालीन राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. मादुरो पर ड्रग तस्करी के आरोप अमेरिका ने लगाए हैं. उन पर न्यूयॉर्क में केस चलाया जा रहा है.
वीडियो: नेतानगरी: यूपी को मिलेगा तीसरा डिप्टी सीएम? महाराष्ट्र में BMC चुनाव का पूरा गणित जानिए

.webp?width=60)

