अमेरिका में 24 साल के लड़के ने की अंधाधुंध फायरिंग, 7 साल की बच्ची समेत 6 लोगों को मार डाला
Mississippi Mass Shooting: पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बंदूक की नोक पर एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश भी की. इसके बाद उस घर में ही मौजूद एक 7 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी.

अमेरिका के पूर्वी मिसिसिपी में कम से कम छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई (Mississippi Mass Shooting). ये घटनाएं तीन अलग-अलग जगहों पर हुईं. पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक सात साल की बच्ची और पादरी भी शामिल हैं. इस मामले में आरोपी को हिरासत में लिया गया है.
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पूर्वी मिसिसिपी के क्ले कांउटी की है. शुक्रवार, 9 जनवरी की शाम को एक 24 साल के एक शख्स ने वेस्ट प्वाइंट के पास तीन जगहों पर गोलीबारी की. आरोपी का नाम मूरे बताया गया है. उसने कथित तौर पर अपने पिता, चाचा और भाई की हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने भाई की कार चुराई और ब्लेक रोड स्थित दूसरे घर की ओर तेजी से भागा. यहां उसने बंदूक की नोक पर एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की.
पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने घर में मौजूद एक 7 साल की बच्ची की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी तेजी से दूसरी जगह पहुंचा, जहां उसने दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक शख्स स्थानीय चर्च में पादरी था.
इस तरह सिलसिलेवार गोलीबारी की घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि लगभग एक दशक में मिसिसिपी में हुई यह सबसे बड़ी सामूहिक गोलीबारी की घटना थी. क्ले काउंटी के शेरिफ एडी स्कॉट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
यह बेहद दुखद स्थिति है. इसका जिक्र करना कठिन है... पहले अपने प्रियजन के खोने का दुख मनाना और फिर यह पता लगाना कि यह किसने किया. समझ नहीं आ रहा कि सात साल की बच्ची को मारने के पीछे क्या मकसद हो सकता है. मूरे ने ऐसा क्यों किया हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अमेरिका के स्कूल में प्रार्थना करते बच्चों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, कम से कम 2 की मौत, 17 घायल
पुलिस ने आरोपी को शनिवार सुबह करीब 3 बजे पकड़ लिया गया और उस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे चलकर आरोप और भी सख्त हो सकते हैं और हत्या से जुड़े दूसरे आरोप भी जोड़े जा सकते हैं. जिला अटॉर्नी स्कॉट कोलोम ने कहा कि इस केस को मौत की सजा के लिहाज से देखा जाएगा.
वीडियो: सिडनी में हुई गोलीबारी को सरकार ने आतंकी हमला घोषित किया, जांच में क्या पता चला?

.webp?width=60)

