The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • us second lady usha vance reca...

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों ने पीएम मोदी को देखा और तुरंत ‘दादू’ मान लिया!

अमेरिका की Second lady Usha Vance ने बताया कि उनके बेटे ने तो भारत में रहने कि लिए अपनी योजनाएं बनानी भी शुरू कर दीं थीं.

Advertisement
us second lady usha vance recalls her trip to india said pm modi is in grandfather category to htier kids
भारत यात्रा के दौरान परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलते जेडी वांस (PHOTO-India Today)
pic
मानस राज
3 जून 2025 (Updated: 3 जून 2025, 01:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 से 24 मई 2025 तक भारत दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. इसके अलावा अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ पर भी चर्चा हुई. इस बीच जेडी वेंस, उनकी पत्नी ऊषा वेंस और तीनों बच्चे पीएम मोदी से मिले. इस मुलाक़ात की तस्वीरें काफी वायरल हुईं. खासकर पीएम मोदी की वो तस्वीरें जिनमें वो अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पुचकारते दिखे. एक कार्यक्रम में ऊषा वेंस ने इस यात्रा को याद किया और कहा कि ये उनके लिए कभी न भूलने वाला एक्सपीरिएंसहै.

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (US-India Strategic partnership Forum) में बातचीत में, वेंस ने भारत की यात्रा को ‘जीवन भर की यात्रा’ बताया और कहा कि यह उनके बच्चों की भारत की पहली यात्रा थी. उन्होंने ताजमहल सहित उत्तर भारत के कई स्थानों की यात्रा की और इंडियन भोजन का आनंद लेने के बारे में भी बात की. भारत यात्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा

यह वास्तव में हमारे लिए जीवन भर की यात्रा थी. मेरे बच्चे कभी भारत नहीं गए थे. पहले कोविड और फिर जेडी के राजनीति में आने की वजह से ट्रिप प्लान नहीं हो पा रही थी. बच्चे इस देश, कहानियों, भोजन, दादा-दादी और दोस्तों के साथ संबंधों के बारे में बहुत कुछ जानते हुए बड़े हुए थे, लेकिन उन्होंने वास्तव में इसे कभी नहीं देखा था. मुझे और जेडी को लगता है कि ये बहुत ही स्पेशल था.

सेकंड लेडी ने कहा कि उन्हें इस विजिट में उत्तर भारत के कुछ बेहतरीन स्थलों को देखने का अवसर मिला. और वो अपनी अगली यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगली विजिट पर उन्होंने देश के उन हिस्सों में जाने की इच्छा जताई जहां से उनका परिवार आता है. ऊषा वेंस ने याद किया कि कैसे उनके बच्चे पेरिस में प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे और उन्होंने उस दिन उनके पांच वर्षीय बेटे को जन्मदिन का तोहफा दिया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बच्चों के प्रति बहुत दयालु और उदार थे और उनकी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच बातचीत ‘प्रोडक्टिव’ रही. उन्होंने तब भारत में होने वाले कठपुतली शो के बारे में भी बताया, जिसमें रामायण के अंश शामिल थे. उषा वेंस ने कहा

प्रधानमंत्री से मिलना वाकई बहुत खास था. हमें पहले भी उनसे मिलने का मौका मिला था. यह मजेदार है कि जब मेरे बच्चों ने उन्हें पेरिस में देखा, उस समय वे ठीक से सो नहीं पाए थे. उन्होंने एक भारतीय व्यक्ति को देखा जिसकी दाढ़ी और बाल सफेद थे. उन्होंने तुरंत पीएम मोदी को दादा की श्रेणी में डाल दिया. मेरे बच्चे उनसे बहुत प्रभावित हैं. वे उनसे बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने उस दिन हमारे पांच वर्षीय बच्चे को जन्मदिन का तोहफ़ा दिया. इसलिए, जब हम उनके घर गए, तो वे दौड़कर आए. वे उन्हें गले लगा रहे थे. पीएम मोदी उनके प्रति अविश्वसनीय रूप से दयालु और उदार थे.

भारत में अपने बच्चों के अनुभव के बारे में बात करते हुए सेकंड लेडी ने कहा कि जेडी ने शायद कभी यह कहानी बताई होगी. जब उनका परिवार प्रधानमंत्री के निवास पर था, तो उनका बेटा वहां मौजूद हर चीज से इतना प्रभावित हुआ और फिर वहां उसे खाने के लिए रखे आमों की पूरी गाड़ी ने इतना प्रभावित किया कि उसने प्रधानमंत्री से कहा कि वह यहीं (भारत) रह सकता है. सेकंड लेडी ने बताया कि उनके बेटे ने तो भारत में रहने के लिए अपनी योजनाएं बनानी शुरू कर दीं थीं. उन्होंने कहा कि उनके बच्चे हमेशा इस बारे में बात करते हैं.

इसी यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम में अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ कॉमर्स होवर्ड लुटनिक (Howard Lutnick) ने भी खुद को इंडिया का फैन बताया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा

मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक निकेश अरोड़ा भारतीय हैं. जब मैं भारत जाता था, तो हम घर पर पार्टियों में जाते थे, क्रिकेट खेलते थे, मौज-मस्ती करते थे, और यह एक अलग नज़रिया है. मैं भारत का बहुत बड़ा फैन हूं, और यहां तक कि सरकार में बैठे लोग भी जानते हैं कि यह सच है.

होवर्ड कहते हैं कि वो भारत को एक पारंपरिक अमेरिकी की तरह नहीं बल्कि वहां का होकर देखते हैं. इसकी वजह है कि उन्होंने भारत में जो भी वक्त बिताया, वो वक्त उनके लिए काफी आनंद देने वाला था.

वीडियो: दुनियादारी: जब यूक्रेन ने रूस के अंदर ट्रक भरकर भेजे ड्रोन्स, ऑपरेशन स्पाइडर वेब की कहानी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement