नाईजीरिया में ISIS ठिकानों पर अमेरिका ने हमला किया, ट्रंप बोले- 'ईसाईयों को मार रहे थे'
Donald Trump ने दावा किया कि ISIS Terrorists मुख्य रूप से मासूम Christians को निशाना बना रहे थे और बेरहमी से मार रहे थे.
.webp?width=210)
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के आदेश पर अमेरिका ने नाइजीरिया (Nigeria) में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. प्रेसिडेंट ट्रंप ने इस स्ट्राइक की जानकारी देते हुए कहा कि ISIS आतंकी लगातार उस इलाके में ईसाई समुदाय के लोगों को निशाना बना रहे थे, लिहाजा अमेरिका ने क्रिसमस (Christmas) के मौके पर उन पर एयरस्ट्राइक की है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर किए गए एक पोस्ट में, ट्रंप ने कहा कि ये हमले उनके आदेश पर किए गए थे. इस हमले में उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया में काम कर रहे ISIS आतंकवादियों को निशाना बनाया गया. उन्होंने ट्रुथ सोशल लिखा,
आज रात, कमांडर इन चीफ के तौर पर मेरे निर्देश पर, संयुक्त राज्य अमेरिका ने उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया में ISIS आतंकवादी कमीनों के खिलाफ एक शक्तिशाली और घातक हमला किया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले भी आतंकी ग्रुप को हमले रोकने की चेतावनी दी थी, लेकिन वो नहीं माने. प्रेसिडेंट ट्रंप ने लिखा,
मैंने पहले भी इन आतंकवादियों को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने ईसाइयों का कत्लेआम बंद नहीं किया, तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा और आज रात, ऐसा ही हुआ. डिपार्टमेंट ऑफ वॉर ने कई सटीक हमले किए, जैसा कि सिर्फ अमेरिका ही कर सकता है.
अमेरिका ने इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम एक्ट के तहत नाइजीरिया को ‘खास चिंता वाला देश’ घोषित किया है. नवंबर 2025 में, ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने पेंटागन को ईसाइयों पर हो रहे अत्याचारों के दावों के बाद मिलिट्री कार्रवाई की योजना बनाने का निर्देश दिया है. बीते कुछ हफ्तों में, विदेश विभाग ने ईसाइयों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हत्याओं और हिंसा से जुड़े नाइजीरियाई लोगों और उनके परिवार के सदस्यों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की भी घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: नाइजीरिया की किडनैपिंग इंडस्ट्री की पूरी कहानी क्या है?
इससे पहले नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टिनूबू ने क्रिसमस के दिन ही सोशल मीडिया पर एक बयान और एक लेटर जारी कर धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने का वादा किया है. राष्ट्रपति टिनूबू ने अपने बयान के साथ जारी किए गए लेटर में कहा,
आपके राष्ट्रपति के तौर पर, मैं नाइजीरिया में धार्मिक स्वतंत्रता को पक्का करने और अलग-अलग धर्मों के सभी लोगों को हिंसा से बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत से, लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं. 2023 में पद संभालने के बाद से, मैंने नाइजीरियाई लोगों को अपने देश की सुरक्षा, एकता और स्थिरता की रक्षा के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता का लगातार भरोसा दिलाया है.
इसके साथ ही नाइजीरिया की सरकार ने अमेरिकी दावों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये बात सही नहीं है कि ईसाइयों को सिस्टमैटिक तरीके से सताया जा रहा है. उन्होंने यह तर्क दिया कि वहां हथियारबंद समूह मुसलमानों और ईसाइयों, दोनों को ही निशाना बनाते हैं.
वीडियो: जेफरी एपस्टीन के प्राइवेट जेट में ट्रंप की सैर को लेकर क्या पता चल गया?

.webp?width=60)

