The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • US peace plan for russia Ukrain war Major changes Zelensky talk to donald Trump

'ट्रंप से होगी सीधी बात...' पीस प्लान पर जेलेंस्की का ये कमेंट पुतिन को अच्छा नहीं लगेगा

अमेरिका ने रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रही जंग को खत्म करने के लिए एक शांति योजना पेश की थी. इस पर चर्चा करने के लिए यूक्रेनी अधिकारियों, यूरोपीय डेलीगेशन और अमेरिकी अधिकारियों के बीच जिनेवा में मीटिंग हुई.

Advertisement
US peace plan for russia Ukrain war Major changes Zelensky talk to donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की वाइट हाउस में (फाइल फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
25 नवंबर 2025 (Updated: 25 नवंबर 2025, 11:48 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा कि जिनेवा में हुई बातचीत के बाद अमेरिका की शांति योजना में कई बदलाव हुए हैं. कई विवादित बातें योजना से निकाल दी गई हैं. इससे युद्ध खत्म होने की उम्मीद थोड़ी और बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि योजना के सबसे संवेदनशील मुद्दों पर वे सीधे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से बात करेंगे. 

बताते चलें कि अमेरिका ने रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रही जंग को खत्म करने के लिए एक शांति योजना पेश की थी. जिसे यूक्रेन ने शुरुआत में मना कर दिया था. इस शांति योजना में कुल 28 प्वाइंट्स हैं. जिन पर चर्चा करने के लिए यूक्रेनी अधिकारियों, यूरोपीय डेलीगेशन और अमेरिकी अधिकारियों के बीच जिनेवा में मीटिंग हुई. यूक्रेनी अधिकारियों ने इन 28 प्वाइंट्स में से कुछ में सुधार करने की मांग की.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार, 24 नवंबर को टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक बयान में, जेलेंस्की ने कहा कि मीटिंग के बाद बातचीत आगे बढ़ी है. उन्होंने कहा, 

आज हमारा डेलीगेशन अमेरिकी पक्ष और यूरोपीय सहयोगियों के साथ बातचीत के बाद जिनेवा से लौटा है. अब जंग खत्म करने के लिए जो जरूरी कदम उठाए जाने हैं, उनकी लिस्ट बनाना आसान हो सकता है. फिलहाल, जिनेवा के बाद, कम प्वाइंट्स बचे हैं. अब 28 प्वाइंट्स नहीं है.

जेलेंस्की ने कहा, 

हम सभी को मिलकर अभी भी काम करना है. यह बहुत चुनौतीपूर्ण है. दस्तावेज को अंतिम रूप देना और हमें सब कुछ गरिमा के साथ करना होगा. हम इस बात की तारीफ करते हैं कि दुनिया के ज्यादातर लोग हमारी मदद करने के लिए तैयार हैं और अमेरिका इस दिशा में आगे बढ़ रहा है.

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेनी अधिकारियों ने उन्हें नए मसौदे के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा, "यह वाकई सही तरीका है. मैं राष्ट्रपति ट्रंप के साथ संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करूंगा."

उन्होंने कहा, “यूक्रेन कभी भी शांति में बाधा नहीं बनेगा. लाखों यूक्रेनवासी सम्मानजनक शांति की उम्मीद करते हैं और इसके हकदार भी हैं.”

ये भी पढ़ें: यूक्रेन युद्ध रोकने के बदले पुतिन ने की ऐसी मांग, जिस पर जेलेंस्की सैकड़ों बार ना बोल चुके हैं

अमेरिका की 28-सूत्रीय योजना में जरूरी बदलाव

जिनेवा मीटिंग, 28 सूत्रीय अमेरिकी दस्तावेज के लीक होने के बाद आयोजित की गई थी. इस दस्तावेज में यूक्रेन को जमीन सौंपने, अपने सशस्त्र बलों को सीमित करने और रूसी युद्ध अपराधों से बचने की बात कही गई थी. जब दस्तावेज लीक हुआ था तो यूक्रेन और यूरोप में हलचल तेज हो गई.

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बाद में माना कि योजना में बदलाव करने के बाद ‘जबरदस्त प्रगति’ हुई है. बाद में एक संयुक्त अमेरिकी-यूक्रेन बयान में 'संशोधित दस्तावेज' का ऐलान किया गया. यूक्रेन के उप विदेश मंत्री के मुताबिक, अब इसमें 19 प्वाइंट्स हैं, जो पहले 28 थे.

यूरोपीय नेताओं ने भी अपने संशोधन पेश किए, जिनमें यूक्रेन से डोनबास के शहरों को सौंपने की मांग को हटा दिया गया और नाटो की सदस्यता पर प्रभावी रूप से बैन लगाने वाली बात को हटा दिया गया.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप-पुतिन के हाथ मिलाने से यूक्रेन का होगा नुकसान?

Advertisement

Advertisement

()