The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • US Orlando Nightclub Shooting:...

सेल्फी का सनकी था फ्लोरिडा गे क्लब में 50 लोगों का हत्यारा

IS ने ली जिम्मेदारी. जानिए आतंकी उमर मतीन के बारे में सब कुछ...

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
13 जून 2016 (Updated: 13 जून 2016, 10:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अमेरिका के ओरलैंडो के गे नाइट क्लब में रविवार को हुई फायरिंग में 50 लोगों की जान चली गई. हमले की जिम्मेदारी IS ने ली है. हमलावर उमर मतीन को पुलिस ने मार गिराया. बराक ओबामा ने फ्लोरिडा में हुई इस फायरिंग को आतंकी घटना बताया.
फायरिंग में 53 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने कहा, 'ओरलैंडो का ये क्लब सिर्फ एक नाइट क्लब नहीं था. लोग यहां जुटते थे. डांस करते थे. गाना गाते थे. लोग यहां जीने के लिए आते थे. रविवार को फायरिंग की घटना दिल तोड़ने वाली है. हम ओरलैंडो के लोगों के साथ हैं.' अमेरिका से हाल ही में लौटे पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है.
911 पर फोन कर मतीन ने खुद दी हमले की जानकारी रविवार सुबह 2 बजे. उमर मतीन ने 911 नंबर की सर्विस पर फोन किया. उमर मतीन ने फोन कॉल कर बताया कि वो IS से जुड़ा हुआ है और शहर के पॉपुलर गे क्लब में हमला करने वाला है. उमर मतीन ने अपना पूरा नाम बताया, लोकेशन बताई.
फोटो क्रेडिट: REUTERS
फोटो क्रेडिट: REUTERS

पहले भी FBI के निशाने पर रहा उमर उमर मतीन पर FBI को पहले भी शक था. दो बार FBI ने उमर मतीन के खिलाफ जांच भी की थी. साल थे 2013 और 2014. इनमें से एक मामला उमर मतीन का कट्टरपंथी इस्लामिक ग्रुप्स के लिए करीबी दिखाते हुए कमेंट को लेकर था. दूजा मामला सुसाइड बॉम्बर बनने के लिए सीरिया गए बंदे से कनेक्शन को लेकर.
कौन था उमर मतीन? उमर मीर सिद्दीकी मतीन. 16 नवंबर 1986 को पैदा हुआ था. फ्लोरिडा के पोर्ट सेंट लुइस में ही रहता था. 2006 में फ्लोरिडा डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ा. उमर मतीन ने साल 2006 में ही इंडियन रिवर स्टेट कॉलेज से क्रिमिनल जस्टिस कोर्स में एसोसिएट डिग्री हासिल की थी. उमर मतीन ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी की थी. उमर ने एक बार अपने दोस्तों को बताया था कि वो पुलिस ऑफिसर बनना चाहता है. मतीन को सेल्फी लेने का काफी शौक था. बता दें कि मतीन न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट की टी-शर्ट्स पहने नजर आता था.
फोटो क्रेडिट: REUTERS
फोटो क्रेडिट: REUTERS

हालांकि उमर की फैमिली अफगानिस्तान से बिलॉन्ग करती है. लेकिन उमर मतीन पैदा, पला, बढ़ा और मरा अमेरिका में ही है. पुलिस को उमर के पास से असॉल्ट टाइप राइफल, हैंडगन बरामद हुई है.
UMER MATTEN FLORIDA

'इस हमले का धर्म से कोई लेना-देना नहीं' हमलावर उमर मतीन के पापा मीर सिद्दीकी ने कहा, 'इस हमले का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. मतीन लोगों के गे होने को गलत मानता था. वो इस तरह के रिश्तों को गलत मानता था. वो समलैंगिकता को प्रॉब्लम मानते हुए इसे खत्म करने की जरूरत पर बात करता.' उमर के पापा ने इस घटना पर माफी मांगी है.
फोटो क्रेडिट: REUTERS
फोटो क्रेडिट: REUTERS

'मेरा पति उमर मतीन मुझे मारता था' वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, उमर मतीन अपनी वाइफ को काफी मारता था. उमर की एक्स वाइफ ने कहा, 'उमर का दिमाग ठीक नहीं था. घर में अगर कपड़े धुले नहीं होते या कुछ गंदगी फैली होती, तब उमर आता और मुझे मारने लगता.' उमर की एक्स वाइफ ने कहा, 'उमर नॉर्मल नहीं लगता था. हमारी मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग सर्विस के दौरान हुई थी. हमने मार्च 2009 में शादी की. बाद में हम अलग हो गए.'
डोनाल्ड ट्रंप भी बोले.. रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना को संभावित आतंकवाद करार दिया. कहा, 'ये कट्टरपंथी इस्लाम है.'
https://twitter.com/realDonaldTrump/status/742053354189299712
https://twitter.com/realDonaldTrump/status/742034549232766976

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement