US मरीन अकादमी में घुसपैठिए की अफवाह, कैडेट्स ने अपने ही अफसर को पीट डाला
US Naval Academy में ड्यूटी कर रहे एक Law Enforcement Officer को एक ट्रेनी अफसर ने घुसपैठिया समझ लिया और उसे अपने ट्रेनिंग वाले हथियार से मारने लगा. इसी हाथपाई के दौरान लॉ एनफोर्समेंट ऑफिसर ने ट्रेनी अफसर (Midshipman) पर गोली चला दी.

मिलिट्री पुलिस बन कर घूम रहे एक कथित संदिग्ध शूटर की खबर से अमेरिका की नेवल एकेडमी (US Naval Academy) में लॉकडाउन लगा दिया गया है. अमेरिकी नेवी (US Navy) के अधिकारी एकेडमी के अंदर संदिग्ध गतिविधि की जांच कर रहे हैं. भारतीय समय के अनुसार रात के लगभग ढाई बजे एकेडमी के अंदर फायरिंग की आवाज सुनाई दी थी. अमेरिका में उस समय शाम के लगभग 5 बज रहे थे.
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक 11 सितंबर को नेवल मैरीलैंड स्थित अमेरिकी नेवल एकेडमी के अंदर अफवाह फैली कि एक संदिग्ध शूटर कैंपस में घुस आया है और मिलिट्री पुलिस बन कर दरवाजे पे दस्तक देकर कैडेट्स पर हमला कर रहा है. 11 सितंबर का दिन वैसे भी अमेरिका में काफी संवेदनशील माना जाता है. वजह है कि इसी दिन 9/11 का हमला हुआ था. ऐसे में इस दिन अमेरिका में सुरक्षा इंतजाम और इस तरह की अफवाहों को बहुत ही सीरियसली लिया जाता है. साथ ही राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के करीबी चार्ली कर्क की हत्या से अमेरिका में पहले से ही माहौल गर्म है. लिहाजा अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर पूरी एकेडमी में लॉकडाउन लगा गया.

एकेडमी में माहौल पहले से ही गहमागहमी वाला था. इसी दौरान एक और घटना हो गई. NBC वाशिंगटन के मुताबिक एकेडमी में ड्यूटी कर रहे एक लॉ एनफोर्समेंट ऑफिसर को एक ट्रेनी अफसर ने वही कथित घुसपैठिया समझ लिया और उसे अपने ट्रेनिंग वाले हथियार (आमतौर पर राइफल) से पीटने लगा. इसी हाथपाई के दौरान लॉ एनफोर्समेंट ऑफिसर ने ट्रेनी अफसर (अमेरिकी नेवी में इन्हें Midshipman कहा जाता है) पर गोली चला दी. अब गोली चलाई या गलती से चली, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन शुक्र इस बात का था की गोली से ट्रेनी ऑफिसर को कोई गंभीर चोट नहीं आई. गोली उसके बाजू में लगी और उसे तुरंत अस्पताल भेज दिया गया.

इसके बाद इस मामले पर काफी समय तक कंफ्यूजन की स्थिति बनी रही. द न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार, एकेडमी के डिप्टी कमांडेंट कैप्टन डेविड डी. फॉर्मन ने बाद में एक ईमेल में बताया कि कैंपस में गोलीबारी की कोई पुख्ता रिपोर्ट नहीं है. NYT को उनकी ओर से मिले ईमेल से पता चला कि एकेडमी के मिडशिपमैन ने शाम 5:32 बजे ( अमेरिकी समय) कैंपस में मौजूद लोगों को ‘अंदर जाकर अपने दरवाजे बंद कर लेने’ की चेतावनी दी गई थी. NYT के अनुसार ये अटकलें तब शुरू हुईं जब मिलिट्री स्कूल से निकाले गए एक मिडशिपमैन ने सोशल मीडिया पर गुमनाम धमकियां दी थीं . माना जा रहा है कि उसने एक आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया था जिससे पता चला था कि वह धमकी देने के दौरान कैंपस में मौजूद था. यही वजह थी कि एकेडमी में अफवाह फैल गई. साथ ही 11 सितंबर का दिन होने की वजह से अफवाहों को और बल मिल गया.
वीडियो: दुनियादारी: अमेरिकी सेना ने फाइटर जेट से गुब्बारा फोड़ा, चीन ने क्या बड़ी धमकी दे दी?