The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • US Multimillion dollar Lamborg...

डूबती नाव में भी सेल्फी ले रही थीं लड़कियां, लोग बोले- 'इंश्योरेंस वाले क्लेम भी नहीं देंगे'

Luxury yacht sinks off Miami Beach: सबसे ज़्यादा उस नाव लेम्बोर्गिनी टेक्नोमार की है, जिसमें यात्री फंसे. 63 फुट के इस नाव की क़ीमत 4 मिलियन डॉलर (33 करोड़ भारतीय रुपये) है. नाव का वजन 24 टन है और ये 63 नॉट या लगभग 72 मील प्रति घंटे की गति तक पहुंच सकती है.

Advertisement
Luxury yacht sinks off Miami Beach
मियामी तट पर डूबती नाव से 32 लोगों को बचाया गया. (फ़ोटो - uscgsoutheast)
pic
हरीश
5 मई 2025 (Published: 01:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य का मियामी बीच (Miami Beach). शनिवार, 3 मई को 32 लोग एक शानदार लेम्बोर्गिनी टेक्नोमार (Lamborghini Tecnomar) नाव में घूमने निकले. उन्हें उम्मीद थी कि ये सैर शानदार होगी. लेकिन उनकी इस उम्मीद में तब पानी फिर गया, जब वो उनकी आलीशान नाव पानी में डूबने लगी.

एक वक़्त तो ऐसा आया, जब नाव पूरी तरह से खड़ी हो गई. यानी पीछे वाला हिस्सा पानी में डूब गया. जबकि आगे वाला हिस्सा पानी के बाहर. मामले में लेटेस्ट अपडेट ये है कि अमेरिकी तटरक्षक बल ने इन सभी 32 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है. किसी को भी चोट नहीं आई है.

अमेरिकी तटरक्षक बल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. बताया कि 3 मई की शाम 5 बजे के आसपास मॉन्यूमेंट द्वीप के पास एक जहाज के पानी में घुसने की जानकारी मिली. ऐसे में अधिकारी पहुंचे और सभी 32 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

लेकिन इस बीच सबसे ज़्यादा उस नाव लेम्बोर्गिनी टेक्नोमार की है, जिसमें यात्री फंसे. फॉक्स न्यूज़ की ख़बर के मुताबिक़, 63 फुट के इस नाव की क़ीमत 4 मिलियन डॉलर (33 करोड़ भारतीय रुपये) है. इसे लेम्बोर्गिनी और इटैलियन सी ग्रुप ने बनाया है. वजन 24 टन है और ये 63 नॉट या लगभग 72 मील प्रति घंटे की गति तक पहुंच सकती है.

ये हाई-एंड नाव लेम्बोर्गिनी की सुपर स्पोर्ट्स कारों से प्रेरित है. लेम्बोर्गिनी मियामी की वेबसाइट पर बताया गया है कि इसमें अधिकतम 16 लोग सवार हो सकते हैं. लेकिन जब नाव डूब रही थी. तब उसमें क्षमता से दोगुने लोग यानी 32 लोग सवार थे.

अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं को मियामी बीच मरीना ले जाया गया. अधिकारियों के मुताबिक़, नौका के मालिक की पहचान नहीं हो पाई है. अधिकारियों का कहना है कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि नाव क्यों डूबी. फ्लोरिडा मछली एवं वन्यजीव संरक्षण आयोग इस घटना की जांच कर रहा है.

Image
‘नाव पलटती रही, लोग सेल्फी लेते रहे.’

इस बीच, कई लोगों ने उन पैसेंजर्स की आलोचना भी की है, जो नाव में फंसे हुए थे. क्योंकि वो लोग ऐसी घड़ी में भी जोक मार रहे थे और बेपरवाह दिखाई दे रहे थे. इसे लेकर एक यूज़र ने लिखा, ‘नहीं, आप लोग ये क्या कर रहे हैं.

एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘कोई भी जलपरी पीछे नहीं छूटी.’ वहीं, एक यूज़र ने लिखा, ‘मैं जानना चाहता हूं कि मालिक इसके बारे में क्या सोचते हैं.’ एक यूज़र का कहना था,

जब एक बार बीमा वाले इसे देख लेंगे, जब इनका बीमा भी कवर नहीं होगा.

 

Luxury yacht sinks off Miami Beach
लोगों के रिएक्शन.

न्यूयॉर्क पोस्ट की ख़बर के मुताबिक़, एक वीडियो में पूर्व मिस अमेरिका प्रतियोगी रेगन हार्टले नाव पर महंगी शराब को गोद में लिए हुए थीं. बिकनी पहनी कई युवतियां अपनी डूबती हुई नाव की तस्वीरें या वीडियो ले रही थीं.

वीडियो: Uttarakhand: Chamoli में टूटा ग्लेशियर, 57 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement