पन्नू की हत्या की साजिश रचने वाले 'भारतीय' ही निज्जर मर्डर में शामिल, US का ये दावा कोहराम मचा देगा!
अमेरिका ने दो भारतीय नागरिकों पर खालिस्तानी चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की विफल साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. निखिल गुप्ता और भारत सरकार में अधिकारी CC-1 (कोड नेम). अमेरिका का ये भी दावा है कि यही आरोपी हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर की प्लानिंग में भी शामिल थे
Advertisement
Comment Section
वीडियो: खालिस्तानी आतंकी पन्नू हमले से बचा, 'साजिश' पर अमेरिका ने भारत को क्या सुना दिया?