अमेरिका से भेजे गए 'अवैध प्रवासी' पनामा के होटल में बंद, भारतीय भी हैं शामिल
US Deportation Panama: अमेरिका से भेजे गए प्रवासी वहां के एक होटल में ठहरे हैं. होटल के बाहर सुरक्षाकर्मियों का पहरा है. होटल के अंदर से प्रवासी मदद की गुहार लगा रहे हैं. पनामा सरकार में मंत्री फ्रैंक एब्रेगो ने बताया कि इनमें से कई प्रवासी भारत, चीन, ईरान और वियतनाम से हैं.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: अमेरिका से डिपोर्ट हुए गुजरात के लोग घरों से गायब क्यों हैं?